HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan : पाकिस्तान में एक बस के नदी में गिरने से 16 लोगों की मौत , पीड़ितों की तलाश जारी

Pakistan : पाकिस्तान में एक बस के नदी में गिरने से 16 लोगों की मौत , पीड़ितों की तलाश जारी

 पाकिस्तान के पहाड़ी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में सिंधु नदी में बस गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan :  पाकिस्तान के पहाड़ी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में सिंधु नदी में बस गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। खबरों के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल मौके पर पहुंचे और अभियान शुरू किया तथा दो लोगों की जान बचाने में सफल रहे। बताया। प्रवक्ता ने कहा, “बचाव दल 16 शवों और दो घायलों को निकालने में सफल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि आठ लोग अभी भी लापता हैं।

पढ़ें :- Nobel Peace Prize Winner Terumi Tanaka : नोबेल शांति पुरस्कार विजेता तेरुमी तनाका ने Putin से परमाणु धमकी न देने का किया आग्रह

यह घटना तब हुई जब 22 से अधिक यात्रियों वाली बस सिंधु नदी में गिर गई और डूब गई। एक व्यक्ति को बचा लिया गया, जबकि अब तक कुल सोलह शव बरामद किए जा चुके हैं, तथा शेष पीड़ितों की तलाश जारी है। एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि बस जब अस्तोर से आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ और दोपहर में डायमर जिले की सीमा के भीतर तेलची पुल से यह सिंधु नदी में गिर गई।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करने की सलाह दी।

 

 

पढ़ें :- Philippines Volcano Eruption : फिलीपींस में ज्वालामुखी विस्फोट , बड़े पैमाने पर गांवों को खाली कराया

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...