HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास , फिर दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे की टीम को 10 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास , फिर दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे की टीम को 10 विकेट से हराया

पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इस समय फूले नहीं समा रहे होंगे, क्योंकि आज ही यानी 3 दिसंबर को पाक टीम ने पहली बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीता है। अब पाकिस्तान टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। पांच ओवर तीन गेंद ​बगैर विकेट गंवाए 61 बनाकर 10 विकेट से जीतकर सी​रीज जीत ली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इस समय फूले नहीं समा रहे होंगे, क्योंकि आज ही यानी 3 दिसंबर को पाक टीम ने पहली बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीता है। अब पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। पांच ओवर तीन गेंद ​बगैर विकेट गंवाए 61 बनाकर 10 विकेट से जीतकर सी​रीज जीत ली है।

पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल

दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 40 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 12.4 ओवर में महज 57 रन बनाकर सिमट गई।

जिम्बाब्वे की तरफ से सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 21 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान ब्रायन बेनेट ने 14 गेंदों पर तीन चौका और एक छक्का जड़ा। ब्रायन बेनेट के अलावा तदिवानाशे मरुमणि ने 16 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी नहीं छू सका। दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम को अब्बास अफरीदी ने पहली बड़ी सफतला दिलाई। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए। सुफियान मुकीम के अलावा अब्बास अफरीदी ने दो विकेट लिए।

इस मैच से पूर्व जिम्बाब्वे का टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 82 रन था। इसी साल जनवरी में श्रीलंका ने जिम्बाबे को महज 82 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। मगर अब पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को सबसे कम स्कोर पर समेटने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में भी रचा इतिहास

ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप (Blind T20 World Cup) की शुरुआत साल 2012 में हुई थी और अब तक इसके चार संस्करण हो चुके हैं। पाक टीम 2012 और 2017 में हुए विश्व कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन दोनों बार उसे भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इस बार आखिरकार पाकिस्तान ने फाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप (Blind T20 World Cup)  जीता। पाक टीम की जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि टीम ने 140 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए मात्र 11 ओवरों में हासिल कर लिया था। पाक टीम ने यह जीत मुल्तान में अपने घरेलू फैंस के सामने दर्ज की।

पढ़ें :- ICC T20I Cricketer of the Year: अर्शदीप सिंह आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए हुए नॉमिनेट; बाबर समेत इन तीन प्लेयर्स से है टक्कर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...