1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Khyber Pakhtunkhwa : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 13 आतंकवादी मारे गए , एक सैन्य अधिकारी की मौत

Pakistan Khyber Pakhtunkhwa : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 13 आतंकवादी मारे गए , एक सैन्य अधिकारी की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए अलग-अलग तीन अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए और सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan Khyber Pakhtunkhwa : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए अलग-अलग तीन अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए और सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। खबरों के अनुसार,यह सभी अभियान बृहस्पतिवार तड़के शुरू हुए। पहले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बन्नू जिले के जानी खेल इलाके में आतंकवादियों को निशाना बनाया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

पढ़ें :- राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया दावा, कहा- पाकिस्तान और भारत के युद्ध करने से रोका, पाक के पीएम ने दिया था धन्यवाद

उत्तरी वजीरिस्तान में दूसरे ऑपरेशन में पांच आतंकवादी मारे गए, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। हालांकि, 31 वर्षीय मेजर मुहम्मद उवैस गोलीबारी में मारे गए।

तीसरे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने दक्षिणी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की, जिसमें छह आतंकवादी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए।

सेना ने आतंकवाद को खत्म करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा, ‘‘इलाके में मौजूद आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अभियान शुरू किए गए हैं… हमारे बहादुर सैनिकों के ऐसे बलिदान हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं।’’

पढ़ें :- पाकिस्तान पहुंचा भूखमरी की कगार पर, आम जनता को खाने के लिए नहीं मिल रहा है आटा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...