Pakistan PM Shahbaz Sharif : पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अवाम के नाम अपना पहला संबोधन किया। पीएम शहबाज शरीफ ने अपने पहले संबोधन में कश्मीर मामले पर रोना रोया। शहबाज शरीफ ने भारत से आर्टिकल 370 को वापस बहाल करने और उस मुद्दे पर बातचीत करने की अपील की। खबरों के अनुसार,मुताबिक शहबाज शरीफ ने कहा, ‘एशिया में शांति के प्रसार के लिए, 5 अगस्त, 2019 के एकतरफा और अवैध फैसले को रद्द करना भारत की जिम्मेदारी है, ताकि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को बातचीत से सुलझाया जा सके।
पढ़ें :- Australia Social Media Ban: ऑस्ट्रेलियाई राज्यों ने बच्चों पर सोशल मीडिया संबंधी पाबंदी का किया समर्थन
इससे पहले भी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था। अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की नेशनल असेंबली में अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कश्मीर पर निशाना साधते हुए तालियां बटोरी थी।