1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बेटी इरा की शादी होते देख रो पड़े पापा आमिर, इनसाइड वीडियो हुआ वायरल

बेटी इरा की शादी होते देख रो पड़े पापा आमिर, इनसाइड वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) कुछ दिनों से बेटी आइरा खान (Ira khan) की शादी को लेकर ख़बरों में छाए हुए हैं। आइरा ने पिछले दिन नूपुर शिखरे संग राजस्थान के उदयपुर में क्रिश्चिन रीति-रिवाज से शादी की है। वो 10 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गई हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) कुछ दिनों से बेटी आइरा खान (Ira khan) की शादी को लेकर ख़बरों में छाए हुए हैं। आइरा ने पिछले दिन नूपुर शिखरे संग राजस्थान के उदयपुर में क्रिश्चिन रीति-रिवाज से शादी की है। वो 10 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गई हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं।

पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार

इसी में से एक देखने के लिए मिल रहा है कि आइरा को शादी के बंधन में बंधता देख आमिर इमोशनल हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि आमिर खान कुर्सी पर बैठे हैं। वहीं, आइरा और नूपूर एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करते और अंगूठी पहनाते दिखाई दे रहे हैं।


ऐसे में बेटी को शादी के बंधन में बंधता एवं उनकी खुशी को देख आमिर खान अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं। वो पत्नी रीना दत्ता के साथ बैठे होते हैं। इस के चलते दोनों ही बेहद भावुक नजर आते हैं। वीडियो में आमिर अपने आंसू पोंछते दिखाई देते हैं। बेटी की खुशी देख वो अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं।

पढ़ें :- Video-शादी के बंधन में बंधे नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन, देखें पहली झलक, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से रचाई शादी

वहीं, सोशल मीडिया पर आमिर खान और आइरा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों परिवार के साथ गले भी लगते हैं। उन्होंने फैमिली हग किया, जिसमें आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता भी मौजूद नजर आई। इसके अतिरिक्त आमिर खान ने बेटी की शादी में ‘बाबुल की दुआएं’ भी गाया। वीडियोज से एक बात को जाहिर है कि आमिर खान के लिए बहुत इमोशनल कर देने वाला पल रहा।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...