HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पापा ने वॉर तो रुकवा दी, सोशल मीडिया पर नहीं रुकवा पाए मीम : सुप्रिया श्रीनेत

पापा ने वॉर तो रुकवा दी, सोशल मीडिया पर नहीं रुकवा पाए मीम : सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinet) ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी और हमारी लीडरशिप महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर टिकी रही। हमारा मुद्दा था कि हाशिए पर जो लोग हैं, वे मुख्यधारा में आएं। उन्होंने कहा कि इसलिए लोगों ने हमारी बात सुनी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई ​दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinet) ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी और हमारी लीडरशिप महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर टिकी रही। हमारा मुद्दा था कि हाशिए पर जो लोग हैं, वे मुख्यधारा में आएं। उन्होंने कहा कि इसलिए लोगों ने हमारी बात सुनी। असलियत ये है कि इस बार के चुनाव का नैरेटिव कांग्रेस पार्टी ने सेट किया, जिससे घबराकर मोदी जी ऊल-जुलूल बातें करने लगे।

पढ़ें :- फर्जी एनकाउंटर कर अपनी पीठ थप-थपा रहे, सरकार आते ही जांच होगी...भाजपा सरकार पर धर्मेंद्र यादव का निशाना

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinet)  ने कहा कि राजनीति में सोशल मीडिया और जमीनी लहर एक दूसरे के पूरक हैं। कांग्रेस के प्लेटफॉर्म पर लोगों को अपने मतलब की बातें नजर आईं- जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, गिनती की बातें दिखाई दे रही थीं। वहीं, BJP के पूरे सोशल मीडिया से आम जनता की आवाज पूरी तरह से गायब थी। BJP ने देश के लोगों को बेवकूफ समझने की गलती कर दी, इसलिए उन्होंने 2014 का कैम्पेन 2024 में भी चला दिया।

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinet)  ने कहा कि ‘पापा ने वॉर तो रुकवा दी, लेकिन सोशल मीडिया के मीम नहीं रुकवा पाए’ हमारे पास एक डाटा है, जो दिखाता है कि लोग क्या और किसकी बात सुनना चाह रहे थे।

पढ़ें :- Viral video: घुटनो पर बैठ... कहकर दिल्ली में क्लब के बाहर बदमाशों ने बाउंसर्स पर तान दी पिस्तौल, गाली गलौज की और फायरिंग करके फरार हो गए

16 मार्च से 30 मई के बीच का डाटा

Youtube

कांग्रेस : 613M Views

BJP : 150M Views

Instagram (एवरेज लाइक)

कांग्रेस : 1,22000

पढ़ें :- ‘जो राम को लाए हैं...’चर्चित गाने के सिंगर कन्हैया मित्तल ने बीजेपी को दिया झटका,कांग्रेस में होंगे शामिल

BJP : 26,945

Twitter (एवरेज लाइक)

कांग्रेस : 2,500-3,000

BJP : 260-300

Facebook (एवरेज लाइक)

कांग्रेस : 1200-1500

BJP : 150-250

पढ़ें :- Haryana Elections: आप नेता सोमनाथ भारती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का किया विरोध; राहुल-प्रियंका और खरगे पर उठाए सवाल

FB reach

March: 50M

May: 105M

Twitter impressions

March: 117M

May: 128M Y

T views

March: 80M

May: 233M

Insta reach

March: 78M

May: 154M

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...