HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महंगाई की मार : अब पराग दूध के बढ़े रेट, आज शाम से चुकाने होंगे ज्यादा दाम

महंगाई की मार : अब पराग दूध के बढ़े रेट, आज शाम से चुकाने होंगे ज्यादा दाम

जनता पर महंगाई की मार पड़ने लगी है। रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के दामों में भी इजाफा किया जा रहा है। अमूल और मदर डेयरी के बाद अब सरकारी कंपनी पराग ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। लखनऊ में पराग कंपनी ने दूध की कीमत में 2 रुपए का इजाफा कर दिया है। शुक्रवार शाम से पराग दूध की नई दरें लागू हो जाएंगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। जनता पर महंगाई की मार पड़ने लगी है। रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के दामों में भी इजाफा किया जा रहा है। अमूल और मदर डेयरी के बाद अब सरकारी कंपनी पराग ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। लखनऊ में पराग कंपनी ने दूध की कीमत में 2 रुपए का इजाफा कर दिया है। शुक्रवार शाम से पराग दूध की नई दरें लागू हो जाएंगी।

पढ़ें :- Hair Smell: बारिश का पानी पड़ने से बालों से आ रही हैं स्मेल तो इन घरेलू उपायों से मिलेगा छुटकारा

अब इस कीमत पर मिलेगा दूध

अभी कुछ दिन पहले ही अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध के प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए थे। इन कंपनियों के बढ़ाए गए मूल्य को देखते हुए अब पराग ने भी दूध के पैकेट के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। 14 जून की शाम से पराग गोल्ड का एक लीटर का पैकेट अब 66 रुपए के बजाय 68 रुपए का मिलेगा। पराग टोंड 54 की जगह अब 56 रुपए में उपलब्ध होगा। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर के वृद्धि तीन जून से लागू की थी। मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क 68 रुपए प्रति लीटर और टोंड मिल्क 56 रुपए प्रति लीटर में मिलता है।

गर्मी के चलते पशुओं में दूध देने की क्षमता कम हो रही है इसलिए दूध के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। पराग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ माह में दुग्ध उत्पादन कम हुआ है और खरीद के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। कच्चे दूध की खरीद की लागत में बढ़ोतरी का कंपनी पर भार पड़ रहा है। उसे कुछ कम करने के लिए दूध के मूल्य में कुछ बढ़ोतरी की गई है।

आज शाम से कीमतें लागू

पढ़ें :- दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल,बोलीं- ये कानून नहीं ,तानाशाही और इमरजेंसी है

पराग के महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि दूध की बढ़ी कीमतें 14 जून की शाम से ही लागू की जा रही हैं। उनका कहना है कि गर्मी के कारण दूध का उत्पादन कम हुआ है. प्रतिदिन 33000 लीटर दूध की सप्लाई पराग करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...