HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Parliament Budget Session : राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, जातिवाद, कांग्रेस ‘मॉडल’, ‘सबका साथ सबका विकास’ का किया जिक्र

Parliament Budget Session : राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, जातिवाद, कांग्रेस ‘मॉडल’, ‘सबका साथ सबका विकास’ का किया जिक्र

Parliament Budget Session : In Rajya Sabha, PM Modi slammed Congress, mentioned casteism, Congress 'model', 'Sabka Saath Sabka Vikas'

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रपति  ने अपने अभिभाषण में देश की वर्तमान स्थिति और भविष्य की दिशा पर विस्तार से चर्चा की है। उनका अभिभाषण न केवल प्रेरणादायक और प्रभावी था, बल्कि हमारे लिए भविष्य के कार्यों का मार्गदर्शन करने वाला भी था। इसे हर किसी ने अपनी-अपनी समझ के अनुसार लिया।

पढ़ें :- योगी जी जल जीवन मिशन योजना पर घुमाइये नजरें, कमीशन की भेंट चढ़ चुका है सुल्तानपुर में एक्सईएन,पूर्व CMD के यहां मिला था करोड़ों का कैश

कांग्रेस का मॉडल हमेशा ‘फैमिली फर्स्ट’ रहा

उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस का सवाल है, उनसे इस तरह की अपेक्षाएं करना एक बड़ी गलती होगी, क्योंकि यह उनकी सोच और समझ के दायरे से बाहर है और उनके रोडमैप में फिट नहीं होता। इतना बड़ा दल पूरी तरह से एक परिवार के लिए समर्पित हो चुका है, इसलिए उनके लिए इस तरह की बातें संभव नहीं हैं। कांग्रेस का मॉडल हमेशा ‘फैमिली फर्स्ट’ रहा है, जबकि देश की जनता ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा का मौका दिया है। यह इस बात का संकेत है कि जनता ने हमारे विकास के मॉडल को समझा, परखा और समर्थन दिया। अगर हम अपने मॉडल को एक शब्द में कहें, तो वह है ‘नेशन फर्स्ट’। इसी भावना के साथ हम अपने वाणी-वर्तन और नीतियों में ‘नेशन फर्स्ट’ को सर्वोपरि मानते हुए सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं।

तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर दिया जलाया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेर के माध्यम से मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि “खरगे जी, आज मैं नीरज जी की कुछ पंक्तियाँ सुनाना चाहता हूं। ‘है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए, जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए। मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा, तिमिर ढलेगा।’ नीरज जी ने कांग्रेस के उस दौर में ये कविता लिखी थी, जब कांग्रेस का हर जगह प्रभुत्व था।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि खरगे जी बढ़िया-बढ़िया शेर सुनाते रहते हैं। सभापति जी आप भी बड़ा मजा लेते हैं। एक शेर मैने भी कही पढ़ा था, तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर दिया जलाया है।

पिछले 10 वर्षों में भारत का खिलौना निर्यात तीन गुना बढ़ा है और “मेड इन इंडिया” को प्रमोट किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि भारत की धीमी आर्थिक वृद्धि को “हिंदू ग्रोथ” का नाम दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हिंदू समुदाय को बदनाम करने का काम किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत का खिलौना निर्यात तीन गुना बढ़ा है और “मेड इन इंडिया” को प्रमोट किया गया है। साथ ही आयुष और हर्बल उत्पादों का निर्यात भी तेज़ी से बढ़ा है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने खादी को बढ़ावा नहीं दिया, जबकि खादी का टर्नओवर अब डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा हो चुका है और इसके उत्पादन में चार गुना वृद्धि हुई है। इसका लाभ MSME सेक्टर को हुआ है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हम सभी जनता के प्रतिनिधि और सेवक हैं, और हमारे लिए देश और समाज का मिशन सबसे महत्वपूर्ण है।

पढ़ें :- बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ विजलेंस जांच शुरू, आय से अधिक संपत्ति का है मामला

कांग्रेस को मजबूरन बोलना पड़ रहा जय भीम

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को बाबा साहब अंबेडकर से इतनी नफरत थी कि उन्हें दो बार चुनाव हराने की कोशिश की गई और कभी भारत रत्न के योग्य भी नहीं माना गया। हालांकि, आज कांग्रेस को मजबूरन ‘जय भीम’ बोलना पड़ रहा है, क्योंकि बाबा साहब की भावना को पूरे देश ने सम्मान दिया। पीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक रणनीति में हमेशा दूसरों की लकीर को छोटा करने में लगी रही और सरकारों को अस्थिर करने का काम किया। कांग्रेस की बदलती नीतियों और राजनीतिक शिथिलता का ही परिणाम है कि आज उसकी यह दुर्दशा है। पीएम ने कांग्रेस को सलाह दी कि अगर वे अपनी लकीर बढ़ाने में मेहनत करें, तो देश उन्हें एक दिन सम्मान देगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...