HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Patna Encounter: पटना पुलिस ने एनकाउंटर में दो डकैतों को मार गिराया; दारोगा को भी लगी गोली

Patna Encounter: पटना पुलिस ने एनकाउंटर में दो डकैतों को मार गिराया; दारोगा को भी लगी गोली

Patna Encounter: बिहार पुलिस बैंक डकैती और लूटपाट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डकैतों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इस दौरान दारोगा विवेक कुमार को गोली लगी है। जिन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Patna Encounter: बिहार पुलिस बैंक डकैती और लूटपाट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डकैतों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इस दौरान दारोगा विवेक कुमार को गोली लगी है। जिन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- हम दो बार गलती से उन लोगों के साथ चले गये थे लेकिन अब...नीतीश कुमार का लालू यादव को जवाब

जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 3.30 बजे फुलवारी शरीफ इलाके में पटना पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसकी पुष्टि पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने पुष्टि की है। एसएसपी अवकाश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि डकैती करने आए अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कारवाई में दो डकैतों को गोली लगी। घायल अपराधियों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एनकाउंटर के दौरान गौरीचक थाने के दारोगा विवेक कुमार को गोली लगी है, जिन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। एसटीएफ ने 17 बैंक डकैतों को अपनी रडार पर लिया है। उनकी लगातार तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। अपराधियों की संख्या 8 से 10 थी जो छुपे हुए थे। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गयी। कुछ अपराधी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। दूसरी ओर पुलिस ने नालंदा के रहने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...