HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में गूंज रही देशभक्ति की कविताएं, मे​धावियों को पुरस्कृत करेगी योगी सरकार

यूपी के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में गूंज रही देशभक्ति की कविताएं, मे​धावियों को पुरस्कृत करेगी योगी सरकार

योगी सरकार (Yogi Government) की अनूठी पहल के तहत प्रदेश के 1.33 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में 1.40 करोड़ से अधिक बच्चों के बीच देशभक्ति की कविताओं की गूंज सुनाई दे रही है। छात्रों में रचनात्मकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कविता पाठ प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) की अनूठी पहल के तहत प्रदेश के 1.33 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में 1.40 करोड़ से अधिक बच्चों के बीच देशभक्ति की कविताओं की गूंज सुनाई दे रही है। छात्रों में रचनात्मकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कविता पाठ प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक हो रही प्रस्तुतियों में श्रेष्ठता के आधार पर चयनित 10-10 छात्रों को जिला स्तर और राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

पढ़ें :- प्रयागराज महाकुम्भ मेले का एक्सटेंशन नहीं, अफवाहों पर न दें ध्यान : डीएम प्रयागराज रविंद्र मांदड़

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के तहत छात्रों में रचनात्मकता, तर्क क्षमता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है। चयन प्रक्रिया के माध्यम से विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

पारदर्शी व निष्पक्ष है चयन प्रक्रिया

योगी सरकार (Yogi Government)  ने प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। विद्यालय स्तर पर आयोजित हो रहे देशभक्ति गीतों और काव्यपाठों में भाग लेने वाले छात्रों की प्रस्तुतियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने के निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को दिए गए हैं। प्रत्येक विद्यालय से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी की वीडियो रिकॉर्डिंग खंड शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। इसके बाद इन रिकॉर्डिंग्स की समीक्षा कर ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन किया जाएगा। चयनित रिकॉर्डिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजी जाएगी।

डायट प्राचार्य के निर्देशन में तीन सदस्यीय समिति करेगी मूल्यांकन

पढ़ें :- यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करायी तो होगी उम्रकैद की सजा, लगेगा एक करोड़ रुपये का जुर्माना

योगी सरकार (Yogi Government)  द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार, डायट प्राचार्य के निर्देशन में बनी तीन सदस्यीय समिति इन वीडियो रिकॉर्डिंग्स का मूल्यांकन करेगी। प्रत्येक जिले से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन कर उनकी जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) को भेजी जाएगी। इसके बाद राज्य स्तर पर विशेषज्ञों द्वारा इन वीडियो का मूल्यांकन कर 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

यह है चयन का मापदंड

कविता पाठ के चयन के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने विषय की प्रासंगिकता, प्रस्तुति, भाषा की शुद्धता, मौलिकता और वीडियो की गुणवत्ता जैसे मापदंड तय किए हैं। कविता पाठ की वीडियो रिकॉर्डिंग अधिकतम 2-3 मिनट की होगी और उसकी आवाज की स्पष्टता भी अनिवार्य है। यह प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनमें राष्ट्रीय भावना जागृत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

पुरस्कार वितरण के लिए 3,52,500 रुपये की धनराशि आवंटित कर चुकी है योगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सरकार ने इस प्रतियोगिता के आयोजन और पुरस्कार वितरण के लिए 3,52,500 रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। राज्य स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5000 रुपये, 4000 रुपये और 3000 रुपये की धनराशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को क्रमशः 2100 रुपये, 1500 रुपये और 1100 रुपये की धनराशि और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

पढ़ें :- Video-'योगी विधानसभा में खुद मान रहे हैं,गांव के स्कूल संसाधन विहीन हैं' कांग्रेस,बोली- ये है BJP की डबल इंजन सरकार का रिपोर्ट कार्ड

नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर बच्चों का बढ़ाएंगे हौसला : संदीप सिंह

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह (Minister of State for Basic Education (Independent Charge) Sandeep Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  की प्रेरणा से यह पहल शुरू की गई है। यह बच्चों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्रदान करेगी। साथ ही यह उन्हें राष्ट्रभक्ति और रचनात्मक सोच के प्रति प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत योगी सरकार (Yogi Government) बच्चों के बीच रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। यह पुरस्कार और प्रमाण पत्र बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदान किए जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...