People got angry after seeing the Maulana avatar of singer Anup Jalota, said- Will he leave Bhajans and sing Qawwali now?
मुंबई: देश मशहूर 71 साल के भजन गायक अनूप जलोटा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अक्सर अपने बयानों और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहने वाले जलोटा इस बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। इसकी वजह बनी हैं उनकी हाल ही में वायरल हुई कुछ तस्वीरें, जिनमें उनका लुक काफी अलग नजर आ रहा है। इसके साथ ही उनके धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
हालांकि क्या उन्होंने वाकिया अपना धर्म बदल लिया है या फिर मामला कुछ और है, आइए जानते है क्यों हो रहे हैं ट्रोल? अनूप जलोटा की जो तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं, उनमें से एक में वह माता रानी के सामने माथे पर टीका और रुद्राक्ष की माला पहने दिख रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में वह मौलाना के गेटअप में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मजेदार और तंज भरे कमेंट्स करने शुरू कर दिए।
अनूप जलोटा ने तस्वीरों को शेयर किया है। जिसमें वो मौलवी अवतार में नजर आ रहे हैं। तस्वीर वायरल हुई तो कुछ लोगों ने चुटकी लेनी शुरू कर दी वहीं, कुछ उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं।
अनूप जलोटा क्यों बने मौलाना?
‘भजन सम्राट’ ने जो तस्वीर शेयर की है, उनमें वो हरे रंग का कुर्ता, हरे रंग की माला और हरी ही टोपी पहनी दिखाई दे रहे हैं। उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है और मूंछें नहीं हैं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भारत देश है मेरा’ की नासिक शहर में शूटिंग करने के लिए एक्साइटेड हूं।
एक यूजर ने लिखा कि “नाम में ही लोटा है… तो क्या का आ”, जबकि दूसरे ने सवाल किया, कि तस्बीह गले में कौन पहनता है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि “ये बाबा जी तो राम और रहीम दोनों निकले!” वहीं कुछ लोगों ने उनके धर्म को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अनूप जलोटा की पर्सनल लाइफ अनूप जलोटा की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही है। उनकी तीन शादियां हो चुकी हैं।
पहली शादी सोनाली शेठ से हुई थी, जो म्यूजिक स्टूडेंट थीं और बाद में सिंगर बनीं। हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली। दूसरी शादी बीना भाटिया से अरेंज्ड मैरिज थी, लेकिन वह भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई। तीसरी शादी उन्होंने मेधा गुजराल से की, जो पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल की भतीजी थीं। बता दें अनूप जलोटा का एक बेटा भी है। जिसने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। 2018 में वह बिग बॉस 12 में अपनी स्टूडेंट जसलीन मधारू के साथ नजर आए, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप को लेकर कई अफवाहें उड़ीं। हालांकि गायक ने इसे सिर्फ गुरु-शिष्य का रिश्ता बताया था।
मां अन्नपूर्णा’ में भी आएंगे नजर
आपको बता दें इस फिल्म के साथ-साथ अनूप जलौटा एक और फिल्म कर रहे है, जिसका नाम है ‘मां अन्नपूर्णा’. इस फिल्म की शूटिंग भी नासिक में हो रही है।