पितृपक्ष की शुरुआत हो गई है। बता दें कि इस साल पितृपक्ष 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले हैं। मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितरों को भोजन की थाली अर्पित की जाती है।
Pitru Paksha 2024 Pitaro Ke Thal : पितृपक्ष की शुरुआत हो गई है। बता दें कि इस साल पितृपक्ष 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले हैं। मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितरों को भोजन की थाली अर्पित की जाती है। ऐसे में यदि आप पितरों के लिए खाना बना रहे हैं तो उस दौरान कुछ सावधानियां का बरतना बेहद जरूरी है। पितृ पक्ष दौरान पूरे विधि विधान से बने सात्विक भोजन करने की सलाह दी जाती है। इसमें भूलकर भी मांसाहार और अन्य तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए। पितरों को उड़द की दाल बेहद पसंद है। इसे खिलाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है। इसके अलावा, कद्दू, तोरई और आलू की सब्जियों का भोग लगाना चाहिए।
पितृ पक्ष के दौरान ये ध्यान रखना चाहिए कि पितरों के खाने में कुछ ऐसी चीज न परोस दें जिसके कारण वे हमसे नाराज हो जाएं। ऐसे में इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है।
पितरों की थाली
पितरों के खाने में कभी भी पत्ता गोभी यानी बंद गोभी परोसनी नहीं चाहिए। कहते हैं कि इन्हें परोसने से पितर गुस्सा हो जाते हैं और वह खाना ग्रहण नहीं करते हैं।
पितरों के खाने में कभी भी प्याज या लहसुन का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। हालांकि पूजा से संबंधित किसी भी थाली में इन दोनों का इस्तेमाल वर्जित है।
श्राद्ध की खीर भूलकर भी भैंस के दूध से ना बनाएं। बल्कि इसके लिए भी गाय के दूध का न इस्तेमाल करें।
वहीं आपको बता दें कि पितरों का खाना कभी भी चप्पल पहनकर नहीं बनना चाहिए।
पितरों को ऊंचा दर्जा दिया गया है ऐसे में उनका उनके खाने बनाने के कुछ नियम है, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है।
वहीं पितरों का खाना बनाते वक्त दिशा का भी ध्यान रखें। पूर्व की तरफ दिशा करके ही पितरों का खाना बनाएं।