1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment Date: दो अगस्त को पीएम मोदी वाराणसी में जारी करेंगे किस्त, हो गई घोषणा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment Date: दो अगस्त को पीएम मोदी वाराणसी में जारी करेंगे किस्त, हो गई घोषणा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के अंतर्गत भारत सरकार देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। सालाना मिलने वाली 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को सरकार 3 बराबर किस्तों के जरिए भेजती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के अंतर्गत भारत सरकार देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। सालाना मिलने वाली 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को सरकार 3 बराबर किस्तों के जरिए भेजती है। प्रत्येक किस्त के अंतर्गत सरकार 2 हजार रुपये की राशि डीबीटी के जरिए सीधे लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है। अब तक इस योजना की कुल 19 किस्तें सरकार जारी कर चुकी है।

पढ़ें :- इंदौर की घटना पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल तो निशिकांत दुबे ने किया पलटवार, कहा-काश आपको मध्य प्रदेश का यूनियन कार्बाइड याद होता?

19वीं किस्त को जारी हुए 4 महीने हो चुके हैं। इस कारण किसान अब 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। करोड़ों किसान यह जानना चाहते हैं कि सरकार कब तक 20वीं किस्त किसानों के खाते में भेज सकती है? 2 अगस्त को 20वीं किस्त जारी होगी । वाराणसी में 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में करीब 1 हजार करोड़ रुपये की सौगात उत्तर प्रदेश की दी जाएगी। इसी मौके पर 20वीं किस्त जारी करेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...