1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM मोदी ने रद्द किया रूस का दौरा, 9 मई को विजय दिवस परेड में नहीं होंगे शामिल

PM मोदी ने रद्द किया रूस का दौरा, 9 मई को विजय दिवस परेड में नहीं होंगे शामिल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बैठक कर रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि, आतंकियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना रूस का दौरा स्थगित कर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बैठक कर रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि, आतंकियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना रूस का दौरा स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री 9 मई को मॉस्को में होने वाली विजय दिवस परेड में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी को विजय दिवस परेड के लिए रूस ने आमंत्रित किया था।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री को अब अपने विदेश मंत्री की बार-बार की गई गलतियों पर करना चाहिए विचार : खरगे

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 9 मई को मॉस्को में होने वाली विक्ट्री डे परेड में शामिल होने वाले थे। इसे लेकर दोनों देशों में उत्साह था, लेकिन कुछ दिन पहले ही इसे स्थगित करने की जानकारी आई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...