1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. PM मोदी खराब मौसम के चलते नहीं पहुंच पाए गंगटोक, सिक्किम राजत्व की 50वीं वर्षगांठ समारोह को वर्चुअली किया संबोधित

PM मोदी खराब मौसम के चलते नहीं पहुंच पाए गंगटोक, सिक्किम राजत्व की 50वीं वर्षगांठ समारोह को वर्चुअली किया संबोधित

PM Modi's visit to Gangtok: पीएम नरेंद्र मोदी आज सिक्किम के राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ के समारोह के लिए गंगटोक नहीं जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी गंगटोक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सिक्किम के लोगों को संबोधित किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi’s visit to Gangtok: पीएम नरेंद्र मोदी आज सिक्किम के राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ के समारोह के लिए गंगटोक नहीं जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी गंगटोक नहीं पहुंच पाए। जिसके बाद पीएम मोदी ने सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिसमें नामची जिले में 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला 500 बिस्तरों वाला नया जिला अस्पताल, ग्यालशिंग जिले के सांगाचोलिंग, पेलिंग में पैसेंजर रोपवे और गंगटोक जिले के सांगखोला में अटल अमृत उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा शामिल है। साथ ही उन्होंने बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सिक्किम के लोगों को संबोधित किया।

पढ़ें :- Israel-Iran War : इजरायली सेना की बड़ी कार्रवाई, ईरानी आर्मी के नए चीफ ऑफ स्टाफ को मार गिराया

सिक्किम के राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ के समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का ये दिन विशेष है। ये अवसर सिक्किम की लोकतांत्रिक यात्रा की गोल्डन जुबली का है। मैं स्वयं आप सबके बीच रहकर इस उत्सव का, इस उमंग का, 50 वर्ष की सफल यात्रा का साक्षी बनना चाहता था। मैं सुबह दिल्ली से बागडोगरा तो पहुंच गया, मौसम ने मुझे आपके दरवाजे तक तो पहुंचा दिया, लेकिन आगे जाने से रोक दिया। इस वजह से मुझे आपके प्रत्यक्ष दर्शन का अवसर नहीं मिला है।’ उन्होंने कहा, ‘आज का ये दिन बीते 50 वर्षों की अचिवमेंट्स को सेलिब्रेट करने का है। आपने इतना बढ़िया कार्यक्रम आयोजित किया है। खुद मुख्यमंत्री जी इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए काफी ऊर्जा के साथ लगे रहे। मैं आप सभी को सिक्किम राज्य के 50 वर्ष होने की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’

पीएम मोदी ने कहा, “सिक्किम ने 50 साल पहले अपने लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य तय किया…सिक्किम के लोगों का मानना ​​था कि जब सभी की आवाज सुनी जाएगी और सभी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी, तो सभी को प्रगति के समान अवसर मिलेंगे। आज, मैं कह सकता हूं कि सिक्किम के प्रत्येक परिवार का विश्वास मजबूत हुआ है। पिछले 50 वर्षों में, सिक्किम प्रकृति और प्रगति का एक मॉडल बन गया है। इन 50 वर्षों में, सिक्किम से ऐसे सितारे निकले हैं जिन्होंने भारत के आकाश को रोशन किया है।” उन्होंने कहा, ‘पिछले एक दशक में हमारी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट को विकास के केंद्र में ला खड़ा किया है। हम एक्ट ईस्ट के संकल्प पर, एक्ट फास्ट की विचारधारा के साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हुआ, जहां निवेशकों ने सिक्किम समेत पूरे नॉर्थ ईस्ट में बड़े निवेश की घोषणा की। इससे सिक्किम के युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...