1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. पीएम मोदी 31 मई को भोपाल दौरे पर….. एमपी को देंगे कई सौगात

पीएम मोदी 31 मई को भोपाल दौरे पर….. एमपी को देंगे कई सौगात

मध्य प्रदेश को एक बार फिर से पीएम मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं। इंदौर वासियों के लिए अब मेट्रो का इंतजार समाप्त होने वाला है। दरअसल इंदौर में मेट्रो रफ्तार भरने की तैयारी कर चुकी है।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को सूबे की राजधानी भोपाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश को कई सौगातें भी देने वाले है। मध्य प्रदेश को एक बार फिर से पीएम मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं। इंदौर वासियों के लिए अब मेट्रो का इंतजार समाप्त होने वाला है।

पढ़ें :- स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने की बैठक

दरअसल इंदौर में मेट्रो रफ्तार भरने की तैयारी कर चुकी है। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी 31 मई को भोपाल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना के साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करने वाले हैं। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर भोपाल दौरे पर रहने वाले है और भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हिस्सा लेंगे और महिला सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इस दौरान दो लाख महिलाओं को संबोधित भी करने वाले हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...