1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. पीसीसी चीफ पटवारी के भाईयों की तलाश कर रही पुलिस

पीसीसी चीफ पटवारी के भाईयों की तलाश कर रही पुलिस

बता दें कि करोड़ो रूपए की जमीन की धोखाधड़ी में पटवारी के भाई नाना और भरत पटवारी के साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव फंसे हुए है। गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाईयों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। बताया गया है कि पुलिस ने पटवारी के भाईयों की खोजबीन करने के लिए दिन रात एक कर दिया है।

पढ़ें :- UP Rain Alert : यूपी प्री-मानसून दस्तक कल, सोमवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

रिश्तेदारों को पकड़ना शुरू कर दिया

बता दें कि करोड़ो रूपए की जमीन की धोखाधड़ी में पटवारी के भाई नाना और भरत पटवारी के साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव फंसे हुए है। गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं। कॉल डिटेल के आधार पर रिश्तेदारों को पकड़ना शुरू कर दिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

धोखाधड़ी, कूटरचना और धमकाने का केस

पढ़ें :- मौसम विज्ञान विभाग ने  देशभर में 17 जून तक तेज बारिश का अलर्ट किया जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना 

बता दें कि इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने महावीर बाग कालोनी निवासी नरेंद्र मेहता (जैन) की शिकायत पर तीनों के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना और धमकाने का केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपितों को नोटिस भेजा, पर हाजिर नहीं हुए। एफआइआर के विरोध में कांग्रेस नेता पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन चस्पा कर आए। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपितों की तलाश में जुट गई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी, मगर तीनों आरोपित फरार मिले। उनके मोबाइल भी बंद हो गए हैं। अंतिम लोकेशन घरों के आसपास की मिली है। गुरुवार को तेजाजी नगर पुलिस ने सदाशिव यादव के भानजे पंकज को हिरासत में ले लिया। पंकज की ही अंतिम बार बात हुई थी। टीआइ देवेंद्र मरकाम ने करीब तीन घंटे तक कड़ी पूछताछ की। इस दौरान सदाशिव यादव के स्वजन रानीसराय स्थित डीसीपी कार्यालय पहुंचे और पंकज के अपहरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस पंकज के बारे में जानकारी नहीं दे रही है। नाना और भरत पटवारी की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें बाहर भेजी गई हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...