अवैध तरीके से ले जा रहे बीयर की खेप पुलिस ने किया बरामद
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सम्पतिहा चौराहे के निकट से ऑटो रिक्शा में बीयर की खेप ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ऑटो रिक्शा एवं बरामद 324 केन बियर को कब्जे में लेकर गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नए वर्ष का जश्न मनाने को लेकर अवैध तरीके से शराब व बीयर की खेप ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर सम्पतिहा पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सम्पतिहा चौराहे के निकट से एक ऑटो रिक्शा को कब्जे में लेकर जब उसकी तलाशी लिया तो उसमें से आधा लीटर के 288 कैन बीयर एवं 650 एमएल के 36 बीयर के कैन की बारामदगी हुई। उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से बीयर की खेप ले जाने वाला आरोपी कोल्हुई थाना क्षेत्र के बगडूं निवासी मेराज अहमद को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है।