HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Porsche 911 Carrera-Carrera 4 GTS : पोर्शे ने भारत में लॉन्च कीं दो नई गाड़ियां , जानें कीमत सहित

Porsche 911 Carrera-Carrera 4 GTS : पोर्शे ने भारत में लॉन्च कीं दो नई गाड़ियां , जानें कीमत सहित

लग्जरी जर्मन मोटर वाहन निर्माता ने दो नई गाड़ियां पोर्शे 911 कैरेरा और रेस 4 जीटीएस भारतीय बाजार में लॉन्च कर है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Porsche 911 Carrera-Carrera 4 GTS : लग्जरी जर्मन मोटर वाहन निर्माता ने दो नई गाड़ियां पोर्शे 911 कैरेरा और रेस 4 जीटीएस भारतीय बाजार में लॉन्च कर है। इन कारों की कीमतें क्रमश: 1.99 करोड़ रुपये और 2.75 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। कार के दोनों मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इनकी डिलीवरी 2024 के आखिर तक मिलना शुरू होगी। ग्राहक इन्हें ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

पढ़ें :- साल 2025 में Ducati भारत में लॉन्च करेगी 14 मोटरसाइकिलें, देखें लिस्ट में कौन है शामिल?

पोर्शे 911 कैरेरा में 3 लीटर (twin-turbo boxer engine) दिया गया है। यह एक हाइब्रिड कार है, जिसमें फोर-वे एडजस्टेबल स्पोर्ट सीट (Four-way adjustable sport seat), मैट्रिक्स LED हेडलैंप, रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह गाड़ी 3.9 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 294 किमी प्रति घंटा है।

Porsche 911 Carrera 4 GTS में 3.6 लीटर 6 सिलेंडर टर्बो चार्ज बॉक्सर इंजन दिया गया है। इसमें 12.6 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले, 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, ADAS जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह गाड़ी 3 सेकेंड में ये कार 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 312 किमी प्रति घंटा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...