1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ‘The Greatest of All Times’ का पोस्टर आउट, थलपति विजय ने सोशल मीडिया पर किया शेयर

‘The Greatest of All Times’ का पोस्टर आउट, थलपति विजय ने सोशल मीडिया पर किया शेयर

023 की ‘लियो’ से सुर्खियां बटोरने वाले थलपति विजय अब अपनी आने वाली फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स’ से सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभी कुछ समय पहले, विजय ने इस रोमांचक प्रमोशन की घोषणा की थी। आज पोंगल का दिन है और इस शुभ मौके पर विजय ने अपने फैन्स को शुभकामनाएं दीं और सरप्राइज दिया. पोंगल पर उन्होंने अपनी आगामी तमिल फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का शानदार पोस्टर जारी किया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘The Greatest of All Times’: 2023 की ‘लियो’ से सुर्खियां बटोरने वाले थलपति विजय अब अपनी आने वाली फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स’ से सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभी कुछ समय पहले, विजय ने इस रोमांचक प्रमोशन की घोषणा की थी। आज पोंगल का दिन है और इस शुभ मौके पर विजय ने अपने फैन्स को शुभकामनाएं दीं और सरप्राइज दिया. पोंगल पर उन्होंने अपनी आगामी तमिल फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का शानदार पोस्टर जारी किया।

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल

अभी तक द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) में थलापति विजय का ही लुक देखने को मिला था, लेकिन पोंगल के मौके पर सभी का लुक सामने आ गया. थलपति विजय ने एक्स (ट्विटर) पर अपना नया पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में प्रभु देवा, प्रशांत और अजमल और थलपति विजय हैं। सभी को सैन्य वर्दी में और हाथों में हथियार लिए देखा जा सकता है। पोस्टर शेयर करते हुए क्रिएटर ने लिखा, “GOAT टीम से आपका परिचय करा रहा हूं।”

पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार

थेलापति विजय की इस फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु कर रहे हैं। वेंकट ने फिल्म की कहानी भी लिखी है. इस फिल्म का नाम पहले थलपति 68 था। एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में विजय, प्रभु, प्रशान और अजमल के साथ एस्नाहा, लीला, मीनाक्षी चौधरी, मोहन, जयराम और योगी बाबू भी हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...