HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. सिर्फ 899 रूपये में दमदार ईयरबड्स लॉन्च, IPX5 रेटिंग व AI ENC के साथ मिलेगी 30 घंटे की बैटरी लाइफ

सिर्फ 899 रूपये में दमदार ईयरबड्स लॉन्च, IPX5 रेटिंग व AI ENC के साथ मिलेगी 30 घंटे की बैटरी लाइफ

Best Earbuds Under Rs 900: अगर आप सस्ती कीमत में दमदार फीचर्स वाले नए ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो itel S9 Ultra TWS बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। जिसे कंपनी ने आज (17 जनवरी) को भारत में लॉन्च किया है। ये नए ईयरबड्स IPX5 रेटिंग व AI ENC के साथ मिलेगी 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इसके साथ ही नए ईयरबड्स बजट फ्रेंडली भी हैं। आइये, आईटेल के नए itel S9 Ultra TWS ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

Best Earbuds Under Rs 900: अगर आप सस्ती कीमत में दमदार फीचर्स वाले नए ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो itel S9 Ultra TWS बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। जिसे कंपनी ने आज (17 जनवरी) को भारत में लॉन्च किया है। ये नए ईयरबड्स IPX5 रेटिंग व AI ENC के साथ मिलेगी 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इसके साथ ही नए ईयरबड्स बजट फ्रेंडली भी हैं। आइये, आईटेल के नए itel S9 Ultra TWS ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- NASA ने सुनीता विलियम्स को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बताया इस तारीख को धरती पर रखेंगी कदम

itel S9 Ultra TWS ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये ईयरबड्स 10mm ड्राइवर्स के साथ 360-डिग्री सराउंड बास टेक्नोलॉजी बेस्ड हैं। इसके साथ ही ये ईयरबड्स AI एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो कॉल्स और म्यूजिक सुनते समय बैकग्राउंड नॉइस को कम करते हैं। ये ब्लूटूथ 5.3 के जरिए कनेक्ट होते हैं और एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म्स के साथ कम्पेटिबल हैं। इनके चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी दी गयी है। जिससे 30 घंटे तक का नॉन-स्टॉप प्ले टाइम मिलता है। प्रत्येक ईयरबड में 28mAh की बैटरी मौजूद है। चार्जिंग केस USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है।

IPX5 रेटिंग के कारण itel S9 Ultra TWS पसीने और पानी के छींटों से सुरक्षित रहते हैं। नए ईयरबड्स ड्यूल माइक्रोफोन्स, टच कंट्रोल्स (जैसे प्ले/पॉज, स्किप आदि) और वॉयस एक्टिवेशन के साथ आते हैं। कीमत की बात करें तो itel S9 Ultra TWS को कंपनी ने मात्र 899 रूपये में पेश किया है। ये ईयरबड्स एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से पूरे देश में उपलब्ध होंगे। इन ईयरबड्स के साथ 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। ये ईयरबड्स स्पेस ग्रे और डैजल ब्लैक रंगों में उपलब्ध हैं। हालांकि, अभी यह Amazon और Flipkart पर लिस्टेड नहीं हुए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...