1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोनू निगम और शंकर महादेवन के भजनो की भक्तिमय आवाज में गूंजी अयोध्या

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोनू निगम और शंकर महादेवन के भजनो की भक्तिमय आवाज में गूंजी अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह जारी है. बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज कलाकारों ने समारोह में पहुंचकर चार चांद लगा दिए. इनमें से कुछ कलाकार ऐसे भी थे, जो न सिर्फ कार्यक्रम में पहुंचे बल्कि अपनी प्रस्तूति से माहौल और भी ज्यादा भक्तिमय बना दिया.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह जारी है. बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज कलाकारों ने समारोह में पहुंचकर चार चांद लगा दिए. इनमें से कुछ कलाकार ऐसे भी थे, जो न सिर्फ कार्यक्रम में पहुंचे बल्कि अपनी प्रस्तूति से माहौल और भी ज्यादा भक्तिमय बना दिया. बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर शंकर महादेवन और सोनू निगम ने समारोह के दौरान रामायण की चौपाइयां और भजन गाया.

पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?

 सोनू निगम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


समारोह के लिए अयोध्या पहुंचे सोनू निगम भी पारंपरिक परिधान में नज़र आए. उन्होंने सफेद कुर्ता और पटका पहना है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के लिए खुशी का दिन है. यह हम सबके लिए एक भावुक क्षण है. समारोह में सोनू निगम ने ‘राम सिया राम’ भजन गाया.

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

शंकर महादेवन ने गाई ‘श्री रामचंद्र कृपालु भजमन’ स्तुति

शंकर महादेवन और सोनू निगम की ओर से गाए गए भजन के वीडियोज भी सामने आए हैं. शंकर महादेवन ने जब भजन गाना शुरू किया तो माहौल और भक्तिमय हो गया. शंकर महादेवन ने ‘श्री रामचंद्र कृपालु भजमन’ स्तुति गाकर सबका मन मोह लिया. शंकर महादेवन पारंपरिक परिधान नज़र आए.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...