1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Presidential Election In Poland : पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में कंजर्वेटिव करोल नवरोकी की जीत, रूस-यूक्रेन युद्ध पर पड़ सकता है असर

Presidential Election In Poland : पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में कंजर्वेटिव करोल नवरोकी की जीत, रूस-यूक्रेन युद्ध पर पड़ सकता है असर

पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में कंजर्वेटिव नेता करोल नवरोकी ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर ली है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Presidential Election In Poland : पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में कंजर्वेटिव नेता करोल नवरोकी ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। खबरों के अनुसार,  नवरोकी ने उदारवादी वारसॉ मेयर राफाल ट्रज़ाकोव्स्की के खिलाफ़ कड़े मुकाबले में 50.89% वोट हासिल किए, जिन्हें 49.11% वोट मिले।  जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोव्स्की को 49.11 प्रतिशत वोट मिले।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

नवरोकी की जीत रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या असर डालेगी ?
रूस-यूक्रेन युद्ध मौजूदा वक्त में सबसे घातक दौर में पहुंच चुका है। ताजा हमलों के जबाब में रूस -यूक्रेन पर भारी पलटवार कर सकता है।  ऐसे में पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में कंज़र्वेटिव उम्मीदवार करोल नवरोकी की संभावित जीत रूस-यूक्रेन युद्ध पर महत्वपूर्ण असर डाल सकती है। बता दें कि नवरोकी दक्षिणपंथी पार्टी ‘लॉ एंड जस्टिस’के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने ने अपने चुनावी अभियान में यूक्रेन के प्रति पोलैंड की नीति को लेकर कई निर्णायक संकेत दिए हैं।

नवरोकी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक पोलैंड के लिए ऐतिहासिक रूप से संवेदनशील मुद्दे जैसे वोल्हिनिया नरसंहार हल नहीं होते, तब तक वे यूक्रेन को नाटो या यूरोपीय संघ में शामिल करने के पक्ष में नहीं हैं।

नवरोकी का यह भी कहना है कि अब तक पोलैंड ने यूक्रेन को पर्याप्त सहायता दी है, लेकिन आगे के रिश्ते ‘प्रतिस्पर्धा’ और ‘राष्ट्रीय हितों’ पर आधारित होंगे न कि केवल सहयोग पर। नवरोकी यूक्रेन में पोलिश सैनिकों की तैनाती के भी खिलाफ हैं। इससे जाहिर है कि यूक्रेन को पोलैंड का सैन्य समर्थन और सहयोग नवरोकी के राष्ट्रपति बनने के बाद कम हो सकता है। यह यूक्रेन के लिए बड़ा झटका होगा

पढ़ें :- सूडान में पैरामिलिट्री RSF ने किंडरगार्टन पर किया बड़ा ड्रोन हमला, 43 बच्चों समेत 79 नागरिकों की मौत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...