HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. प्रधानमंत्री मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का पीएम बनाने की दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का पीएम बनाने की दी बधाई

PM Modi congratulated Shahbaz Sharif : पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव के बाद आखिरकार सोमवार को नया प्रधानमंत्री मिल ही गया। 72 साल के शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके प्रधानमंत्री बनने पर कई देशों के प्रमुख नेताओं की ओर से उन्हें बधाई मिल रही है। इस कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहबाज शरीफ को बधाई दी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi congratulated Shahbaz Sharif : पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव के बाद आखिरकार सोमवार को नया प्रधानमंत्री मिल ही गया। 72 साल के शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके प्रधानमंत्री बनने पर कई देशों के प्रमुख नेताओं की ओर से उन्हें बधाई मिल रही है। इस कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहबाज शरीफ को बधाई दी है।

पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक्स पोस्ट के जरिये शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने पर शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को बधाई।’ बता दें कि पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में सोमवार (4 मार्च) को हुआ। इस समारोह में शहबाज शरीफ के बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif), पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

हालांकि, पाकिस्तान में नई शहबाज शरीफ सरकार की कैबिनेट का ऐलान बाद में किया जाएगा। शाहबाज ने पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। वह 3 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री चुने गए थे और उन्हें 201 सांसदों का साथ मिला था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...