1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. PBKS vs RCB: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, विराट कोहली ने खेली धमाकेदार पारी

PBKS vs RCB: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, विराट कोहली ने खेली धमाकेदार पारी

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मैच आज मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों का टारगेट आरसीबी को दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मैच आज मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों का टारगेट आरसीबी को दिया। आरसीबी ने आसानी से इस टारगेट को पूरा कर लिया और सात विकेट से पंजाब को हरा दिया।

पढ़ें :- बंगाल के मोम म्यूजियम में सुनीता विलियम्स की प्रतिमा स्थापित, तैयार करने में लगे दो महीने

पंजाब के दिए गए इस स्कोर का पीछा करते हुए बेंगलुरु को पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट के रूप में बड़ा झटका लगा है। इसके बाद कोहली और पडिक्कल ने आरसीबी को संभाला और पावरप्ले में 54 रन बोर्ड पर लगाए। पडिक्कल ने 30 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। पडिक्कल 61 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने 43 गेंदों पर अपना 59वां IPL अर्धशतक जड़ा।

बेंगलुरु के लिए गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा चमके जिन्होंने 2-2 विकेट चटकाए। पंजाब के लिए शशांक सिंह (31) और प्रभसिमरन सिंह (33) ने अच्छी पारियां खेली, उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

पंजाब किंग्सः प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, नेहाल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

पढ़ें :- Shreyas Iyer ODI Captain: बीसीसीआई ने ढूंढ लिया रोहित शर्मा का विकल्प, श्रेयस अय्यर होंगे अगले वनडे कप्तान!

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...