HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. QS World University Ranking 2025 : डीयू भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बना टॉपर, देखें सूची

QS World University Ranking 2025 : डीयू भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बना टॉपर, देखें सूची

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 (QS World University Ranking 2025) में डीयू (DU) भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अव्वल रहा है। इसके साथ ही देश भर के अन्य संस्थानों की सूची में पिछले वर्ष के नौवें स्थान के मुकाबले डीयू (DU)  इस बार सातवें स्थान पर पहुंचा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

QS World University Ranking 2025 : क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 (QS World University Ranking 2025) में डीयू (DU) भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अव्वल रहा है। इसके साथ ही देश भर के अन्य संस्थानों की सूची में पिछले वर्ष के नौवें स्थान के मुकाबले डीयू (DU)  इस बार सातवें स्थान पर पहुंचा है।

पढ़ें :- Delhi University में कई जगह लिखे गए चुनाव बहिष्कार के नारे, पुलिस ने दर्ज की FIR

डीयू कुलपति ने दी बधाई

डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह (DU Vice Chancellor Prof. Yogesh Singh) के मुताबिक, भारत के दस शीर्ष संस्थानों में डीयू ने सर्वाधिक 79 रैंक का सुधार किया है। इस उपलब्धि का श्रेय कुलपति ने पूरे दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) परिवार को दिया है। कुलपति ने कहा कि विवि के संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक वातावरण व राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान के कारण डीयू (DU) निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है।

कुलपति ने बताया कि डीयू (DU) ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 (QS World University Ranking 2025) में वैश्विक स्तर पर 328 वां स्थान प्राप्त किया है जबकि बीते साल रैंकिंग में स्थान 407 वां था। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Ranking) में इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय ने शीर्ष 22 फीसदी में अपना स्थान बनाया है।

कुलपति ने बताया कि वैश्विक स्तर पर नौ संकेतकों में से चार संकेतकों में दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University)  को 270 संस्थानों में शामिल किया गया है। इनमें इम्प्लॉयमेंट आउटकम्स में 44वां, सस्टेनेबिलिटी में 220 वां, अकादमिक प्रतिष्ठा में 225 वां और एम्प्लॉयर प्रतिष्ठा में 269 वां स्थान मिला है। प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University)  ने इस बार नौ प्रदर्शन संकेतकों में से पिछले साल के मुकाबले में पांच में सुधार किया है।

देखें सूची

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 (QS World University Ranking 2025) जारी हो चुकी है। भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है कि इस लिस्ट में भारतीय विश्वविद्यालयों ने भी जगह बनाई है। रैंकिंग सूची के अनुसार दुनियाभर की टॉप-150 यूनिवर्सिटीज में भारत से आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) और आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) शामिल है। आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 118वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह आईआईटी दिल्ली भी इस साल 150वें स्थान पर पहुंच गया है।

आईआईएससी ने 211वां स्थान हासिल किया है। IIT खड़गपुर 222वें स्थान पर है, IIT मद्रास 227वें स्थान पर है और IIT कानपुर ने 263वां स्थान हासिल किया है। इस सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय को भी शामिल किया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University)  ने 328वां स्थान प्राप्त किया है, इसके बाद आईआईटी रुड़की 335वें, आईआईटी गुवाहाटी 344वें तथा अन्ना विश्वविद्यालय 383वें स्थान पर है। इनके अलावा आईआईटी इंदौर 477वें, आईआईटी बीएचयू 531वें और जेएनयू ने 580वां स्थान हासिल किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...