Quad Summit 2025 : पहलगाम आतंकी हमले की क्वाड देशों ने एक सुर में निंदा की है। नेताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि इस हमले के गुनहगारों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। ये आतंकियों को गढ़ पाकिस्तान के लिए तगड़ा झटका है।
क्वाड गठबंधन ने विनाशकारी पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए त्वरित न्याय की मांग की है, तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दोषियों को सजा दिलाने के प्रयासों का समर्थन करने का आह्वान किया है। चार देशों की साझेदारी के विदेश मंत्रियों ने 22 अप्रैल की घटना की कड़ी निंदा की, जिसके परिणामस्वरूप 26 लोगों की मौत हो गई तथा अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार करने वाले आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।संयुक्त बयान में कहा गया है “क्वाड सीमा पार आतंकवाद सहित सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के सभी कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा करता है और आतंकवाद विरोधी सहयोग ( counter-terrorism cooperation) के लिए अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करता है। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की तथा सभी घायलों के शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान क्वाड देशों ने समुद्री सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, तकनीक और मानवीय सहायता जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमति जताई है। उन्होंने म्यांमार संकट (Myanmar Crisis)और उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों (missile tests) पर भी चिंता जताई। क्वाड ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए कई नई पहल करने का फैसला किया है।