राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में उम्मीदवारों को लेकर पार्टी विधायक व अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने सपा नेतृत्व पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा को पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) समाज के लोग वोट करते हैं लेकिन राज्यसभा के उम्मीदवारों में पीडीए (PDA) के लोग शामिल नहीं हैं।
Rajya Sabha Elections 2024 : राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में उम्मीदवारों को लेकर पार्टी विधायक व अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने सपा नेतृत्व पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा को पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) समाज के लोग वोट करते हैं लेकिन राज्यसभा के उम्मीदवारों में पीडीए (PDA) के लोग शामिल नहीं हैं। ये पीडीए (PDA) के साथ धोखा है। मैं इसमें शामिल नहीं हूं। इस पर सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने जवाब दिया कि न करें वोट, कोई ऐसा नहीं है जो वोट न करे राज्यसभा में। उन्होंने कहा कि जो वोट नहीं करेगा उसकी सदस्यता चली जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग भाजपा के खिलाफ लड़ाई में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ मजबूती से खड़ा है। उम्मीदवारों में मुस्लिम प्रत्याशी न होना उनके साथ धोखा है।उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा में उनकी राय नहीं ली गई है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में सपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट न करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस धोखाधड़ी में शामिल नहीं हूं। पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) को उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि क्या पिछड़े समाज की कोई महिला प्रत्याशी नहीं हो सकती थी। उन्होंने प्रत्याशियों पर नाखुशी जाहिर की है।