1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Range Rover new edition launched : लॉन्च हुआ रेंज रोवर का नया एडिशन , जानें कीमत और खासियत

Range Rover new edition launched : लॉन्च हुआ रेंज रोवर का नया एडिशन , जानें कीमत और खासियत

भारतीय बाजार में रेंज रोवर एसवी मसारा एडिशन में लॉन्च कर दिया गया है। इस एडिशन की कीमत 4.99 करोड़ रुपये एक्‍स शोरूम रखी गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Range Rover new edition launched : भारतीय बाजार में रेंज रोवर एसवी मसारा एडिशन में लॉन्च कर दिया गया है। इस एडिशन की कीमत 4.99 करोड़ रुपये एक्‍स शोरूम रखी गई है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला बेंटले बेंटायगा, रोल्स रॉयस कलिनन और मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस जैसी एसयूवी के साथ होगा।

पढ़ें :- Tata Sierra prices revealed : नई टाटा सिएरा की कीमतें सामने आईं , जाने बुकिंग शुरू होने की तारीख और कीमत

इंजन
इंजन की बात करें तो इस एडिशन में 4.4 लीटर का V8 इंजन दिया गया है।

टॉर्क
यह इंजन 452 किलोवाट की अधिकतम पावर और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (8 Speed ​​Automatic Transmission) के साथ जोड़ा गया है।

ऑल-व्हील ड्राइव
SUV को ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ पेश किया गया है, जिससे यह किसी भी तरह के terrains पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है।

फीचर्स
रेंज रोवर एसवी मसारा एडिशन  में 23 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, डार्क ब्‍लू और बेज कलर का इंटीरियर, मसारा एडिशन की बैजिंग, चारों पावर्ड सीट्स, कूलिंग, हीटिंग और मसाज, 13.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइट्स, मेरिडियन ऑडियो सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, 360 डिग्री कैमरा, ADAS और फ्रिज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...