1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Range Rover Velar Autobiography : रेंज रोवर वेलार ऑटोबायोग्राफी भारत में लॉन्च, कीमत और पावर

Range Rover Velar Autobiography : रेंज रोवर वेलार ऑटोबायोग्राफी भारत में लॉन्च, कीमत और पावर

ब्रिटिश लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी लैंड रोवर ने अपनी वेलार एसयूवी के लिए रेंज-टॉपिंग ऑटोबायोग्राफी ट्रिम पेश किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Range Rover Velar Autobiography :  ब्रिटिश लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी लैंड रोवर ने अपनी वेलार एसयूवी के लिए रेंज-टॉपिंग ऑटोबायोग्राफी ट्रिम पेश किया है। वहीं कीमत की बात करें तो इस एसयूवी  एक्स-शोरूम कीमत 89.90 लाख रुपये है। पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध, वेलार ऑटोबायोग्राफी की कीमत बेस डायनामिक एसई वेरिएंट (जिसमें केवल पेट्रोल पावरट्रेन मिलता है) से 5 लाख रुपये ज़्यादा है। अतिरिक्त पावरट्रेन विकल्प के साथ, ऑटोबायोग्राफी में विशिष्ट कॉस्मेटिक तत्व भी हैं।

पढ़ें :- 2025 Mini Cooper S Convertible : 2025 मिनी कूपर एस कन्वर्टिबल लॉन्च , जानें कीमत और इंजन फीचर्स

एलईडी हेडलैंप्स
ऑटोबायोग्राफी ट्रिम बंपर और फ्रंट फेंडर पर बर्निश्ड कॉपर एक्सेंट के साथ-साथ बोनट और टेलगेट पर ‘रेंज रोवर’ लेटरिंग के साथ बेहद आकर्षक है। इसमें एलईडी हेडलैंप्स में हल्का-फुल्का अपडेट और नए सैटिन डार्क ग्रे पेंट के साथ नए डिज़ाइन वाले 20-इंच अलॉय व्हील्स भी हैं।

एक्सटीरियर शेड्स
इसके अलावा, वेलार ऑटोबायोग्राफी में चार खास एक्सटीरियर शेड्स भी हैं, जिनमें ओस्टुनी पर्ल व्हाइट, वेरेसिन ब्लू, अरोयोस ग्रे और बटुमी गोल्ड शामिल हैं।

इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन
इंजन के नीचे, आप 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (247 हॉर्सपावर और 365 एनएम टॉर्क) या 2.0-लीटर डीजल इंजन (201 हॉर्सपावर और 430 एनएम टॉर्क) में से चुन सकते हैं। दोनों इंजन लैंड रोवर के प्रमाणित ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। इसमें टेरेन रिस्पॉन्स 2, अडेष्टिव डायनेमिक्स, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन और वेड सेंसिंग जैसे फीचर्स भी हैं।

पढ़ें :- Honda discount offer : साल के अंत में होंडा कार पर मिल रहा शानदार ऑफर ,  मिल रही छूट  
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...