1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘पुष्पा 2: द रूल’ की फिर बदली रिलीज डेट, अल्लू अर्जुन ने नया पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

‘पुष्पा 2: द रूल’ की फिर बदली रिलीज डेट, अल्लू अर्जुन ने नया पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Actress Rashmika Mandana) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) के रिलीज होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म साल 2024 में पहले 15 अगस्त को आने वाली थी, लेकिन शूटिंग पूरी नहीं होने के चलते 6 दिसंबर रखी गई थी, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Actress Rashmika Mandana) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) के रिलीज होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म साल 2024 में पहले 15 अगस्त को आने वाली थी, लेकिन शूटिंग पूरी नहीं होने के चलते 6 दिसंबर रखी गई थी, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर कर नई रिलीज डेट का खुलासा किया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

पढ़ें :- VIDEO-कलयुगी औलाद : विधवा मां से बेटी कुछ तो फायदा उठाओ और मुझे एक अमीर बाप दे दो...

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में वो  मुंह में सिगार और हाथ में पिस्टल लिए खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने हैशटैग के इस्तेमाल के साथ लिखा है, ”पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 : The Rule) 5 दिसंबर को आ रही है”। बता दें कि साल 2021 में आई पुष्पा फ्रेंचाइजी का सेकेंड पार्ट पहले 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होनी थी। हालांकि, अब इसमें बदलाव किया गया है और इसे तय रिलीज डेट से 1 दिन पहले यानी 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।

पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 : The Rule)  की कहानी पिछली फिल्म की कहानी जहां पर खत्म हुई थी, वहीं से शुरू होगी। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों में क्रेज है। फिल्म में एक आम आदमी के ब्रांड बनने के आगे की कहानी गई है। अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना (Allu Arjun-Rashmika Mandana) फिल्म में लीड रोल्स में दिखेंगे। इसके अलावा, फहाद फासिल भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...