1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Removing unwanted facial hair: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए ट्राई करें ये DIY Home Remedies

Removing unwanted facial hair: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए ट्राई करें ये DIY Home Remedies

हार्मोंस प्रॉब्लम्स अन्य किसी कारण की वजह से अधिकतर महिलाओं को चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या हो जाती है। इसे हटाने के लिए महिलाएं थ्रेड और वैक्सिंग कराने के लिए पार्लर के चक्कर लगाना पड़ता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Removing unwanted facial hair: हार्मोंस प्रॉब्लम्स अन्य किसी कारण की वजह से अधिकतर महिलाओं को चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या हो जाती है। इसे हटाने के लिए महिलाएं थ्रेड और वैक्सिंग कराने के लिए पार्लर के चक्कर लगाना पड़ता है। आज हम आपको कुछ डीआईवाई होम रेमिडीज ( DIY Home Remedies) बताने जा रहे है जिससे आप घर में ही अनचाहे बालों (unwanted facial hair) से छुटकारा पा सकते है।

पढ़ें :- Skin Problems: खुजली, दाद या स्किन प्रॉबल्म्स से हैं परेशान तो भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

एक कटोरी में दो चम्मच आटा ले लें। इसमें सरसों का तेल मिक्स कर लें। फिर इसमें एक चुटकी हल्दी को मिलाकर जहां अनचाहे बाल (unwanted facial hair) हैं वहां लगा लें। इस पेस्ट को सर्कुलर मोशन में बालों पर लगाएं। पांच से सात मिनट के बाद अपने आप ही बाल हट जाएंगे।

इसके अलावा एक चम्मच चीनी लेकर उसमें एक नींबू का रस मिला लें। इसे धीमी आंच में गैस पर गर्म करें। सुनहरा होने के बाद इसे ठंडा करके अपर लिप्स पर लगा लें। इस शुगर वैक्स को दो से तीन मिनट तक लगा रहने दें इसके बाद इसे हटा दें। अनचाहे बाल (unwanted facial hair) हट जाएंगे।

बेसन में हल्दी और दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपनी निप्स पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे अपर लिप्स पर उभरे हुए बालों को रिमूव (unwanted facial hair) किया जा सकता है। सप्ताह में 1 बार इसका इस्तेमाल करें। इस घोल को चेहरे पर भी लगा सकते है।

पढ़ें :- एलर्जी से बचने के लिए फॉलो करें ये घरेलू उपचार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...