रेनो इंडिया (Renault India) ने भारत में Kiger और Triber के MY25 वर्जन पेश किए हैं। दोनों मॉडलों में E20 एमिशन कंप्लायंस अपडेटेड इंजन मिलता है। बता दें कि हाल ही में ब्रांड ने चेन्नई के अंबत्तूर में अपना पहला ‘आर स्टोर’ शोरूम लॉन्च किया है, जो न केवल देश में अपनी तरह का पहला है, बल्कि रेनो ब्रांड (Renault Brand) के लिए दुनिया भर में इस तरह का भी पहला स्टोर है।
नई दिल्ली: रेनो इंडिया (Renault India) ने भारत में Kiger और Triber के MY25 वर्जन पेश किए हैं। दोनों मॉडलों में E20 एमिशन कंप्लायंस अपडेटेड इंजन मिलता है। बता दें कि हाल ही में ब्रांड ने चेन्नई के अंबत्तूर में अपना पहला ‘आर स्टोर’ शोरूम लॉन्च किया है, जो न केवल देश में अपनी तरह का पहला है, बल्कि रेनो ब्रांड (Renault Brand) के लिए दुनिया भर में इस तरह का भी पहला स्टोर है।
क्या हैं अपडेट?
अपडेट की बात की जाए तो Kiger और Triber में अब सभी चार दरवाजों पर पावर विंडो और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग की सुविधा स्टैंडर्ड रूप में दी गई है। इसके अतिरिक्त, RXL वेरिएंट से शुरू होने वाले सभी वेरिएंट में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है।
Renault Triber और Kiger के RXT और RXT(O) वेरिएंट 15-इंच फ्लेक्स व्हील्स (स्टील व्हील्स) से लैस हैं। Kiger को RXT(O) टर्बो CVT वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने कटौती की है। इसके अलावा, टॉप-एंड RXZ ट्रिम में अब रिमोट इंजन स्टार्ट की सुविधा भी दी जा रही है।
Kiger और Triber के इंजन
Kiger को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। पहला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन जो 72 hp की पावर और 96 Nm का टार्क जनरेट करता है, दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। रेनो ने अब RXT (O) ट्रिम में टर्बो CVT विकल्प भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार के सभी वेरिएंट में 17 सेफ्टी फीचर्स से भी लैस किया है।
ट्राइबर (Triber) की बात करें, तो इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसे पहले की ही तरह 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा रहा है। ये इंजन 72 hp की पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स शामिल है।