1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राजस्व और पुलिस टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया

राजस्व और पुलिस टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया

राजस्व और पुलिस टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा शीतलापुर भट्ठी टोला में कुछ लोगों द्वारा गांव की बंजर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इसे राजस्व व पुलिस टीम ने जेसीबी लगाकर कब्जा हटाया है। वहीं टीम ने कुछ अन्य अतिक्रमणकारियों को खाली कराने का निर्देश दिया है। तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामसभा शीतलापुर भट्ठी टोला में गाटा संख्या 598 बंजर भूमि के नाम से दर्ज है। इस भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था। इसे खाली कराने के लिए इन लोगों को कई बार नोटिस भेज कर खाली कराने को कहा गया था, इसके बावजूद इन लोगों द्वारा खाली नहीं किया गया था। इस क्रम में राजस्व निरीक्षक मनीष पटेल व आफताब आलम आदि ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया। वहीं टीम से कुछ लोगों ने समय मांगा है जो स्वयं हटा लेने की बात कह रहे हैं। ऐसे में इन लोगों को समय से खाली कराने का निर्देश दिया गया है। समय से खाली नहीं करने पर प्रशासन द्वारा इन्हें खाली कराया जाएगा।

पढ़ें :- सोनौली जानकी नगर वार्ड में सपा कार्यालय पर SIR एवं PDA चौपाल समीक्षा बैठक सम्पन्न

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...