भारत में आफ रोड़ बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस और आकर्षक डिजाइन से ग्राहकों का दिल जीत लिया है।
शुरुआती कीमत
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। पहले साल में ही इस बाइक की 1 लाख से अधिक यूनिट्स बेचीं गईं और अगले 5 महीनों में ही इसका आंकड़ा 2 लाख तक पहुंच गया। 2025 में इस बाइक ने 5 लाख यूनिट्स की बिक्री (Sale of Units) का आंकड़ा छुआ है, जिसके लिए इसे 2.5 साल से ज्यादा का वक्त लगा।
रंग
यह बाइक तीन वेरिएंट्स- रेट्रो, मेट्रो रिबेल और मेट्रो में उपलब्ध है। इसके अलावा बाइक में 8 रंग ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड, व्हाइट, ग्रेस रेबल ब्लैक और ऑरेंज मिलते हैं।
फ्यूल टैंक क्षमता
इस बाइक में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स (5-speed gearbox) की सुविधा है। हंटर 350 का फ्यूल टैंक 13 लीटर की क्षमता वाला है और ARAI के मुताबिक यह बाइक 36.22 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) की माइलेज देती है। यह बाइक जेड-सीरीज आर्किटेक्चर (Z-Series Architecture) पर आधारित है, जो इसे एक शानदार और आरामदायक राइडिंग अनुभव प्रदान करता है।
फीचर्स
हंटर 350 के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, राउंड शेप इंडिकेटर, सिंगल पीस सीट, प्लास्टिक साइड बॉक्स, टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, डुअल चैनल एबीएस, 17 इंच की स्पोक अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक के साथ ही ट्रिपर नैविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।