itel S25 and itel S25 Ultra launched: सैमसंग से पहले स्मार्टफोन आईटेल ने अपनी ‘S25 सीरीज’ को मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने नई सीरीज में दो स्मार्टफोन- itel S25 और itel S25 Ultra फिलिपिंस में लॉन्च किए हैं। हालांकि, कंपनी दोनों स्मार्टफोन को अफार्डेबल प्राइस में पेश किया है। जिनमें 32MP सेल्फी कैमरा और 3D Curved AMOLED स्क्रीन दी गयी है। आइये, इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-
itel S25 and itel S25 Ultra launched: सैमसंग से पहले स्मार्टफोन आईटेल ने अपनी ‘S25 सीरीज’ को मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने नई सीरीज में दो स्मार्टफोन- itel S25 और itel S25 Ultra फिलिपिंस में लॉन्च किए हैं। हालांकि, कंपनी दोनों स्मार्टफोन को अफार्डेबल प्राइस में पेश किया है। जिनमें 32MP सेल्फी कैमरा और 3D Curved AMOLED स्क्रीन दी गयी है। आइये, इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-
आईटेल ने फिलिपिंस में अपनी ‘S25 सीरीज’ दोनों स्मार्टफोन को 8GB RAM के साथ लॉन्च किया है। लेकिन, itel S25 में 128GB स्टोरेज दी गई है, जबकि itel S25 Ultra को 256GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया है। कीमत की बात करें तो itel S25 को 6,199 फिलीपीन पीसो यानी करीब 8,950 भारतीय रुपये और itel S25 Ultra को 10,999 फिलीपीन पीसो यानी करीब 15,880 भारतीय रुपये में पेश किया गया है।
कलर ऑप्शन की बात करें तो फिलिपिंस में itel S25 को Bromo Black, Mambo Mint और Sahara Gleam कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, itel S25 Ultra को Meteor Titanium, Bromo Black और Komodo Ocean कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन को आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में भी उतारे जाने की उम्मीद है।
itel S25 के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले- itel S25 का स्क्रीन साईज़ भी 6.78-इंच का है लेकिन इस मोबाइल में कंपनी ने फ्लैट एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया है जिसपर 1800nits ब्राइटनेस मिलती है।
प्रोसेसर- इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक का टाइगर टी620 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
स्टोरेज- स्मार्टफोन 8जीबी रैम के साथ आता है। यह 8जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की ताकत प्रदान करती है। इसमें 128जीबी स्टोरेज की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन LPDDR4x RAM + UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।
बैटरी- पावर बैकअप के लिए फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन bypass charging टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता
कैमरा- फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा मिलता है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह आइटेल मोबाइल 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
ओएस- itel S25 को एंडरॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है जो Android 15 की अपग्रेड के साथ आता है।
itel S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले- आइटेल एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन 2436 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन 3डी कर्व्ड एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है जिसे कोर्निंग Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन प्राप्त है।
प्रोसेसर- itel S25 Ultra में प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक का टाइगर टी620 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
स्टोरेज- स्मार्टफोन 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। यह 8जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल RAM के साथ मिलकर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की ताकत प्रदान करती है। वहीं मोबाइल में 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन LPDDR4x RAM + UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।
कैमरा- फोटोग्राफी के लिए itel S25 Ultra ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ एक माइक्रो लेंस तथा एक अन्य थर्ड सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह आइटेल मोबाइल 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी- पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। फास्ट चार्जिंग तकनीक की जानकारी नहीं मिल पाई है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन bypass charging टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।
ओएस- itel S25 Ultra को एंडरॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है जो Android 15 की अपग्रेड के साथ आता है।