HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Saba Ibrahim Marriage: ननद की Mehndi Ceremony में दीपिका कक्कड़ ने जम कर लगाये ठुमके

Saba Ibrahim Marriage: ननद की Mehndi Ceremony में दीपिका कक्कड़ ने जम कर लगाये ठुमके

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के घर से जल्द ही सबा की डोली उठने वाली है। परिवार के लोग सबा की शादी की रस्मों में काफी व्यस्त चल रहे हैं। जल्द ही सबा (Saba Ibrahim) अपने मंगेतर के साथ निकाह करेंगी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Saba Ibrahim Marriage: दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के घर से जल्द ही सबा की डोली उठने वाली है। परिवार के लोग सबा की शादी की रस्मों में काफी व्यस्त चल रहे हैं। जल्द ही सबा (Saba Ibrahim) अपने मंगेतर के साथ निकाह करेंगी।

पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का बोल्ड वीडियो देख लोग बोले- 'अब बस भी करो...'

आपको बता दें, सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) की हल्दी की रस्म को निभाया गया। दिन में सबा (Saba Ibrahim) ने अपने हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी लगवाई। जिसके बाद सबा ने शाम को अपने परिवार के साथ रंग जमाया।

रात में सबा दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)  के साथ जमकर हंगामा मचाती दिखीं। अपनी इस रिपोर्ट मेंलहम आपको सबा की मेहंदी मेला की कुछ शानदार तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

सबा को लेकर स्टेज पर पहुंचे दीपिका शोएब (Shoaib Ibrahim) दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)  का हाथ थामकर सबा स्टेज पर पहुंचीं।

इस दौरान भाभी दीपिका अपनी ननद पर जमकर प्यार लुटाती नजर आईं। ऐसा दिखा सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) की भाभी का अंदाज सबा की मेहंदी में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ब्लैक कलर का सूट पहने नजर आईं। इस तस्वीर में दीपिका कक्कड़ बला की खूबसूरत लग रही हैं।

दीपिका शोएब (Shoaib Ibrahim) दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने जमकर किया डांस सबा की मेहंदी में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने खूब डांस किया। इस तस्वीर में सबा की भाभी ठुमके लगा रही है।

दीपिका शोएब (Shoaib Ibrahim) दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने किया रोमांस मौका मिलने पर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने जमाने के सामने खूब रोमांस किया। लंबे समय बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को इस तरह धमाल मचाते हुए देखा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...