1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर, एक्टर दिलीप शंकर का होटल के कमरे में मिला शव

टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर, एक्टर दिलीप शंकर का होटल के कमरे में मिला शव

मलयालम टीवी इंडस्ट्री (Malayalam TV Industry)  से रविवार को दुखद खबर सामने आई है। मलयाली टीवी एक्टर दिलीप शंकर (Malayalam TV actor Dilip Shankar) का निधन हो गया है। 29 दिसंबर की सुबह उनकी डेड बॉडी तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे से बरामद की गई है। अभिनेता अपने टीवी शो ‘पंचगनी’ की शूटिंग के लिए कुछ दिनों से उसी होटल में रुके हुए थे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली। मलयालम टीवी इंडस्ट्री (Malayalam TV Industry)  से रविवार को दुखद खबर सामने आई है। मलयाली टीवी एक्टर दिलीप शंकर (Malayalam TV actor Dilip Shankar) का निधन हो गया है। 29 दिसंबर की सुबह उनकी डेड बॉडी तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे से बरामद की गई है। अभिनेता अपने टीवी शो ‘पंचगनी’ की शूटिंग के लिए कुछ दिनों से उसी होटल में रुके हुए थे। होटल के कर्मचारियों को जब कमरे से बदबू आई तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ। हालांकि निधन कैसे हुआ है? अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है। दिलीप के निधन से मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Malayalam Entertainment Industry) में शोक की लहर है, उनके फैन्स भी इस खबर के बाद काफी परेशान हो गए हैं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

दिलीप को लोकप्रिय टीवी शो ‘अम्मैरीयाथे’ और ‘पंचगनी’ के लिए जाना जाता है। एक्टर को कुछ दिनों से कमरे से बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया था। अधिकारी अभिनेता की मृत्यु का कारण पता करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले की अभी जांच चल रही है। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक उनकी मौत के पीछे किसी का हाथ होने की बात सामने नहीं आई है।

अभिनेता की अचानक मौत ने मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को चौंका दिया

अभिनेता की अचानक मौत ने मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Malayalam Entertainment Industry) को चौंका दिया है। दिलीप शंकर (Dilip Shankar) को टीवी और फिल्मों दोनों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता था। फैन्स ने उनको बहुत प्यार दिया है। एक्टर को आखिरी बार सीरियल ‘पंचगनी’ में चंद्रशेनन की भूमिका में देखा गया। हाल ही में ‘अम्मैरीयाथे’ में अपने कैरेक्टर पीटर के लिए उनकी बहुत सराहना की गई थी।

एक्ट्रेस सीमा जी नायर ने लिखा हार्ट टचिंग नोट

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

दिलीप के निधन से उनके चाहने वालों को सदमा लगा है। एक्ट्रेस सीमा जी नायर ने दिलीप शंकर (Dilip Shankar) के निधन के बाद दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि ये दुखद है, आपने मुझे पांच दिन पहले ही फोन किया था, लेकिन मैं तब आपसे ठीक से बात नहीं कर पाई थी। अब हाल ही में एक जर्नलिस्ट ने मुझे फोन किया और इस बात की जानकारी दी। इस वक्त मैं और कुछ लिख सकने में असमर्थ हूं। दुखद।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...