बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) ने मुंबई में आयोजित राज कपूर फिल्म फेस्टिवल (Raj Kapoor Film Festival) में शिरकत की। इस इवेंट में पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ और अन्य सितारे भी पहुंचे। इस फेस्टिवल से स्टार्स की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) ने मुंबई में आयोजित राज कपूर फिल्म फेस्टिवल (Raj Kapoor Film Festival) में शिरकत की। इस इवेंट में पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ और अन्य सितारे भी पहुंचे। इस फेस्टिवल से स्टार्स की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) गुस्सा होते हुए दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) के बीच बहस होती नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि जब रणबीर कपूर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को स्क्रीनिंग की तरफ ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तो सैफ थोड़े चिढ़े हुए नजर आते हैं। सैफ को रणबीर से सख्त लहजे में ठीक है कहते हुए देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉलीवुड के शोमैन की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी से पहले PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा कपूर खानदान
फिल्म फेस्टिवल में पहुंचा पूरा परिवार
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर को स्क्रीनिंग पर एक साथ आते हुए देखा गया। वे आलिया भट्ट, रणधीर कपूर, बबीता, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और करिश्मा कपूर के साथ अन्य सितारों के साथ शामिल हुए। इस इवेंट में महेश भट्ट, रेखा, कार्तिक आर्यन, शर्वरी, संजय लीला भंसाली, फरहान अख्तर, रेखा, पद्मिनी कोल्हापुरे, विक्की कौशल, बोनी कपूर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट और विक्की कौशल सहित कई सितारे मौजूद थे।
इन 10 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
बता दें कि राज कपूर फिल्म फेस्टिवल (Raj Kapoor Film Festival) में उनकी 10 सबसे बड़ी फिल्मों की स्क्रीनिंग हो रही है। इस फेस्टिवल में राज कपूर की सबसे पॉपुलर फिल्मों को दिखाया जाएगा, जो लगभग चार दशकों लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इस लिस्ट में ‘आग’ (1948), ‘बरसात’ (1949), ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘जागते रहो’ (1956), ‘जिस देश में गंगा बहती है’ (1960), ‘संगम’ (1964), ‘मेरा नाम जोकर’ (1970), ‘बॉबी’ (1973) और ‘राम तेरी गंगा मैली’ (1985) शामिल हैं।