1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सतना के युवक ने प्रेमानंद महाराज को दी जान से मारने की दी धमकी, बोला-अगर मेरे घर की बात करता तो गला काट देता…,हिंदूवादी संगठन हुए आग बबूला

सतना के युवक ने प्रेमानंद महाराज को दी जान से मारने की दी धमकी, बोला-अगर मेरे घर की बात करता तो गला काट देता…,हिंदूवादी संगठन हुए आग बबूला

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी (Premanand Maharaj Death Threat) मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक युवक ने प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। धमकी में युवक ने कहा कि अगर मेरे घर की बात करता तो गला काट देता? ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा। वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी (Premanand Maharaj Death Threat) मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक युवक ने प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। धमकी में युवक ने कहा कि अगर मेरे घर की बात करता तो गला काट देता? ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा


शत्रुघ्न सिंह नाम के युवक ने दी धमकी

सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह (Satna Resident Shatrughan Singh) नाम के युवक ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि पूरे समाज की बात है। मेरे घर के बारे में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका गला काट देता। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया में बवाल मचा दिया है। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों और साधु संतों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसी बीच श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा (Dinesh Falari Baba, President of Shri Krishna Janmabhoomi Sangharsh Nyas) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) ने हाल ही महिलाओं को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि आज बच्चे बच्चियां कैसे पोशाकें पहन रहे हैं? कैसे आचरण कर रहे हैं? एक लड़के से ब्रेकअप, दूसरे से व्यवहार, फिर दूसरे से ब्रेकअप तीसरे से व्यवहार, व्यवहार व्यभिचार में परिवर्तित हो रहा है। कैसे शुद्ध होगा? मान लो हमें चार होटल में खाने की आदत पड़ गई तो घर की रसोई का भोजन अच्छा नहीं लगेगा। जब चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई है तो एक पति स्वीकर करने की हिम्मत उसमें नहीं रह जाएगी।

पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन-पीएम मोदी की जॉइंट PC, खेल और स्वास्थ्य के साथ कामगारों की आवाजाही पर रूस-भारत में समझौता  

प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj)  ने आगे कहा था कि ऐसे ही जब लड़का चार लड़कियों से व्यभिचार करता है तो वो अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं हो सकता। क्योंकि उसने चार से व्यभिचार करने की आदत बना ली है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कई लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे है। वहीं कुई उनके समर्थन पर भी उतर गए है। इसी बीच उन्हें जान से मारने की धमकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...