HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एसडीएम व पूर्व मंत्री ने एचडीएफसी बैंक शाखा का किया उद्घाटन

एसडीएम व पूर्व मंत्री ने एचडीएफसी बैंक शाखा का किया उद्घाटन

एसडीएम व पूर्व मंत्री ने एचडीएफसी बैंक शाखा का किया उद्घाटन,ग्राहकों की मांग पर ठूठीबारी कस्बे में खुला एचडीएफसी बैंक शाखा, बेहतर सुविधाएं देने का लक्ष्य

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: इंडो नेपाल बॉर्डर के अति महत्वपूर्ण कस्बा ठूठीबारी में एचडीएफसी बैंक शाखा का उद्घाटन मुख्यतिथि निचलौल उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार व विशिष्ट अथिति नेपाल राष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री देवेंद्रराज कंडेल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने समाज में उत्कृष्ट ग्राहक सेवा व विश्वस्तरीय बैंकिंग सुविधाओं को सुदूर क्षेत्रों तक सरल रूप में पहुंचाया है।   देश के सबसे बड़े बैंकों में एक एचडीएफसी बैंक शाखा ठूठीबारी का उद्घाटन करने के बाद पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पूर्व गृहराज्यमंत्री देवेंद्र राज कंडेल ने कहा कि क्षेत्रीय लोग बैंक से जुड़कर अपनी बैंकिंग समस्या को आसानी से निपटा सकते है। इससे क्षेत्रीय युवाओं, उद्यमियों, दुकानदारों, बुनकरों के साथ छोटे मझले व उत्तम किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड अजय गुप्ता ने कहा कि बैंक खुलने से जनता को सभी सुलभ बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी तथा अनावश्यक भीड़ से भी बचा जा सकेगा। उन्होंने ने आगन्तुको को भरोसा दिलाया कि एचडीएफसी बैंक शाखा ठूठीबारी ग्राहकों को उत्तम सेवा देने के लिए कृतसंकल्प है। वही ब्रांच मैनेजर विजय कश्यप ने बताया कि बैंक से ग्राहकों के लिए कम ब्याजदर पर ऋण की उच्चतम व्यवस्था है। बैंक से होम लोन, गोल्ड लोन, व्यापार लोन पर्सनल लोन के साथ ही करेंट अकाउंट, ट्रेड फॉरेक्स ट्रांजेक्शन की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही म्युच्युअल फंड, बीमा पॉलिसी आदि में निवेश की भी सुविधा दी जाएगी। वही किसानों के लिए कैटल लोन, फार्मर लोन, ट्रैक्टर लोन की भी सुविधा मिलेगी। इस दौरान कलस्टर हेड अखिलेश पाण्डेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्ता, अतुल रौनियार, गणेश वर्मा, हरिकेश तिवारी, अजय शंकर सिंह, सज्जात, नीरज मद्देशिया, नीतीश कुमार, आँचल श्रीवास्तव, विपिन यादव, नीतू शर्मा,प्रिया यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पढ़ें :- सीएचसी पर डॉक्टर नदारत,वेतन बाधित—मरीज की शिकायत पर धरमौली पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...