एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हीरो हीरोइन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का पहला पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज हो गया था। अब इसका दूसरा पोस्टर भी सामने आ गया है। इसकी प्रोड्यूर प्रेरणा अरोड़ा के खाते में ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’ और ‘परी’ जैसी फिल्में हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर सुरेश कृष्ण हैं।
‘Hero Heroine’: एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हीरो हीरोइन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का पहला पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज हो गया था। अब इसका दूसरा पोस्टर भी सामने आ गया है। इसकी प्रोड्यूर प्रेरणा अरोड़ा के खाते में ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’ और ‘परी’ जैसी फिल्में हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर सुरेश कृष्ण हैं।
इसमें असल जीवन की लव स्टोरी है। दिव्या ने अब फिल्म का दूसरा पोस्टर शेयर किया। उन्होंने हैदराबाद में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। दिव्या ने पिछले दिनों जब इसका पहला पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था तो लिखा था कि मेरी मां के आशीर्वाद के साथ मैं आपके लिए ‘हीरो हीरोइन’ का पहला लुक शेयर कर रही हूं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर मिली धमकी; कहा- दो करोड़ नहीं दोगे तो जान से मार देंगे
ये एक ऐसी जर्नी है जिसे आपका प्यार चाहिए। दिव्या ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’, ‘यारियां’, ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘सनम रे’ जैसी फिल्मों में डायरेक्टर, प्रोडयूसर की भूमिका निभा चुकी हैं। दिव्या की ‘यारियां 2’ पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई।