HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

महाकुंभ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

महाकुंभ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: प्रयागराज महाकुंभ मेले में खतरे को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में हैं। सरहद के सभी पगडंडी रास्तों से लेकर आने जाने वाले मार्गों पर भी एसएसबी के साथ पुलिस प्रशासन ने भी गस्त बढ़ा दिया है। खतरे को देखते हुए सीमा पर तैनात अन्य एजेंसियां भी चौकन्ना हो गई हैं। डीजीपी के निर्देश के बाद भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर आने-जाने वालों की भी सघन जांच तेज कर दी गई है। नेपाल सीमा के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। जबकि पगडंडी रास्तों पर डॉग स्क्वॉयड के अलावा जवानों का पहरा सख्त कर दिया गया है। जिले की 84 किलोमीटर खुली सीमा का फायदा उठाकर देश के दुश्मन देश में खलल ना डाल सकें, इसको लेकर एसएसबी के जवान हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर बनाए हुए है। बिना जांच पड़ताल के किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

पढ़ें :- स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश: ईमानदार प्रमुख सचिव के अधिकारियों पर 'दागदार फैसले' 

एसपी सोमेंद्र मीना ने सीमावर्ती थानों को निर्देशित भी कर दिया है कि वह अपने क्षेत्र के पगडंडी रास्तों को चिह्नित करें। जहां भी लाइट की व्यवस्था नहीं है, वहां सोलर लाइट के जरिए सीसीटीवी लगाएं। ऐसे पगडंडी रास्तों को चिह्नित करें जहां से अवांछनीय तत्वों के घुसने की आशंका सबसे ज्यादा हो।

नेपाल सीमा के पगडंडी रास्तों का रविवार को एसएसबी के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक नौतनवा धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं सोनौली कोतवाल अंकित सिंह पुलिस फोर्स के साथ गस्त किया और संवेदनशील रास्तों को चिह्नित किया। गस्त के दौरान पगडंडी रास्तों से आने-जाने वालों की सघन जांच-पड़ताल की गई। आईडी की जांच के बाद ही उन्हें भारत से नेपाल और नेपाल से भारत की सीमा में जाने दिया गया।महाकुंभ मेले के मद्देनजर सीमावर्ती थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

सोमेंद्र मीना, एसपी ने बताया सभी थाना प्रभारियों को एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में लगे सभी सीसीटीवी को दुरुस्त करने एवं संवेदनशील पगडंडी रास्तों को चिह्नित करने के साथ ही आवश्यकता अनुसार सोलर लाइट का इस्तेमाल करने को कहा गया है।

पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...