1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बकरीद पर सोनौली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, एसडीएम और सीओ ने किया पैदल मार्च,प्रतिबंधित पशुओं की बली पर रोक

बकरीद पर सोनौली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, एसडीएम और सीओ ने किया पैदल मार्च,प्रतिबंधित पशुओं की बली पर रोक

बकरीद पर सोनौली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, एसडीएम और सीओ ने किया पैदल मार्च, प्रतिबंधित पशुओं की बली पर रोक

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र स्थित सोनौली कस्बे में बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। नौतनवा के एसडीएम नवीन कुमार और सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च किया।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

मार्च भारत-नेपाल सीमा के भारत द्वार तक पहुंचा। एसडीएम ने बताया कि बकरीद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी धर्मावलंबियों को शासन की नीतियों से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहार पर प्रतिबंधित पशुओं की बली नहीं दी जाएगी। अगले तीन दिनों तक ऐसे पशुओं को न छोड़े जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ा दी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी निगरानी की जा रही है। पैदल मार्च में थाना अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बृजभान यादव और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...