बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म किंग (Film King) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी नजर आएंगी। इसी बीच शाहरुख की एक तस्वीर वायरल हुई है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म किंग (Film King) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी नजर आएंगी। इसी बीच शाहरुख की एक तस्वीर वायरल हुई है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि शाहरुख की ये तस्वीर किंग के सेट्स से लीक हुई है। शाहरुख की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है। लोगों का कहना है कि शाहरुख खान इस तस्वीर में बहुत हैंडसम लग रहे हैं।
लीक हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तस्वीर रेडिट के एक पेज पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ये तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बाएं हाथ में बंदूक पकड़े हुए हैं। वहीं, उन्होंने ब्लैक चश्मा लगाया हुआ है। इसी के साथ शाहरुख खान ब्लैक सूट और फॉर्मल शूज में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये किंग के सेट की तस्वीर है और ये शाहरुख का किंग का लुक है।
A leaked pic of SRK from the sets of King
byu/InterestingName9026 inBollyBlindsNGossip
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आशा करती हूं कि 2 नवंबर को कम से कम इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो जाए। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कितने शानदार लग रहे हैं, फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा अब। एक ने लिखा-अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भी तस्वीर लीक कर दो।
किंग की बात करें तो इस फिल्म में बॉलीवुड के कई चेहरे नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) , रानी मुखर्जी, राघव जुयाल, अरशद वारसी, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, सौरभ शुक्ला और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं।