HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Shiv Nadar philanthropy : शिव नादर ने परोपकार में कायम की नई मिसाल, मिला तीसरी बार भारत के सबसे उदार व्यक्ति का खिताब

Shiv Nadar philanthropy : शिव नादर ने परोपकार में कायम की नई मिसाल, मिला तीसरी बार भारत के सबसे उदार व्यक्ति का खिताब

एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (HCL Technologies Limited) के संस्थापक शिव नादर ने पिछले पांच सालों में तीसरी बार भारत के सबसे उदार व्यक्ति का खिताब (Title of most generous person of India) बरकरार रखा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Shiv Nadar philanthropy : एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (HCL Technologies Limited) के संस्थापक शिव नादर ने पिछले पांच सालों में तीसरी बार भारत के सबसे उदार व्यक्ति का खिताब (Title of most generous person of India) बरकरार रखा है। उन्होंने 2023-24 में ₹ 2,153 करोड़ ( प्रतिदिन ₹ 5.9 करोड़) के वार्षिक दान के साथ एडेलगिव-हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट(EdelGive-Hurun India Philanthropy List) 2024 में शीर्ष स्थान हासिल किया।

पढ़ें :- राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भड़के किरेन रिजिजू, कहा-विपक्ष ने दोनों सदनों में आसन का किया अपमान

इस सूची में उनके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी(Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) भारतीय परोपकार के क्षेत्र( Field of Indian Philanthropy ) में एक प्रमुख व्यक्ति बने हुए हैं, जिन्होंने हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2024 में दूसरा स्थान हासिल किया है। अंबानी का कुल 407 करोड़ रुपये का दान विभिन्न सामाजिक कारणों के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस सूची में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla, Chairman, Birla Group) 334 करोड़ रुपये के उदार दान के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं। परोपकार सूची अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी(Gautam Adani, Chairman of Adani Group) 330 करोड़ रुपये के दान के साथ हुरुन इंडिया की लिस्ट 2024 में 5वें स्थान पर हैं। कृष्णा चिवुकला (Krishna Chivukala) 228 करोड़ रुपये के योगदान के साथ सूची में 7वें स्थान पर हैं।

वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने 181 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जिससे हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2024 में उन्हें 8वां स्थान प्राप्त हुआ। माइंडट्री के चेयरमैन सुष्मिता और सुब्रतो बागची (Mindtree chairman Sushmita and Subroto Bagchi) 179 करोड़ रुपये के दान के साथ 9वें स्थान पर हैं। रोहिणी नीलेकणी(Rohini Nilekani) को 154 करोड़ रुपए दान देने के साथ भारत की सबसे उदार महिला घोषित किया गया है। अपने पति नंदन नीलेकणी(Nandan Nilekani) के साथ मिलकर इस दंपत्ति ने इस साल 450 करोड़ रुपए से अधिक का दान दिया है।

सूची के लगातार 11वें संस्करण में 96 नए प्रवेशकर्ता शामिल हुए, जिससे देश में परोपकारी लोगों की कुल संख्या 203 हो गई, जिन्होंने 2023-24 में 8,783 करोड़ रुपये का दान दिया । शीर्ष 10 ने सामूहिक रूप से 4,625 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

पढ़ें :- राजस्थान के दौसा में 150 फीट नीचे बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम आर्यन, 27 घंटे बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...