1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Singham Again Trailer Release : रिलीज होते ही ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर ने उड़ाया गर्दा, अजय देवगन बोले- गूगल पर सिंघम टाइप करें, पता चल जाएगा…

Singham Again Trailer Release : रिलीज होते ही ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर ने उड़ाया गर्दा, अजय देवगन बोले- गूगल पर सिंघम टाइप करें, पता चल जाएगा…

बॉलीबुड के निर्माता व निर्देशक रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का सोमवार को फाइनली ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये ट्रेलर 4 मिनट 58 सेकेंड का है। बता दें, ये हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे लंबा ट्रेलर है। इससे पहले कोई भी ट्रेलर 4 मिनट से ज्यादा का नहीं रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीबुड के निर्माता व निर्देशक रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का सोमवार को फाइनली ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये ट्रेलर 4 मिनट 58 सेकेंड का है। बता दें, ये हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे लंबा ट्रेलर है। इससे पहले कोई भी ट्रेलर 4 मिनट से ज्यादा का नहीं रहा है। इस एक्शन पैक्ड ट्रेलर में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रवि किशन, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, श्वेता तिवारी और जैकी श्रॉफ की झलक देखने को मिली है और कई दमदार डायलॉग्स सुनने को मिले हैं।

पढ़ें :- Bangladesh Hindu Genocide : बांग्लादेश में हिंदू पुलिस अधिकारी को जिंदा जलाया, कट्टरपंथी ने थाने में चीख-चीखकर कबूला गुनाह

पढ़ें :- अभिषेक बनर्जी, बोले-भाजपा एक सांप की तरह है, अगर आंगन में रखेंगे तो आखिरकार वह आपको ही डसेगा

क्या बोली पब्लिक?

लोगों को अजय देवगन की फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। उन्हें ‘सिंघम अगेन’ और रामायण का कनेक्शन जोरदार लग रहा है। एक ने लिखा कि ‘सारे कैमियो जोरदार हैं। फिल्म ब्लॉकबस्टर है।’ दूसरे ने लिखा कि ‘अर्जुन कपूर के करियर को रोहित शेट्टी की ही जरूरत थी। क्या मजेदार विलेन का रोल किया है।’ तीसरे ने लिखा कि ‘अब एक नवंबर का इंतजार है।’

 

इन 7 डायलॉग्स पर पब्लिक फिदा

‘गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर ले पता चल जाएगा तेरा बाप चीज क्या है?’ – अजय देवगन

पढ़ें :- पोंगल के त्यौहार पर आएगी सुपरस्टार रजनीकांत की ​फिल्म थलाइवर 173, कमल हसन फिल्म को कर रहे है प्रोड्यूस

‘भारत की ये प्रथा रही है, सीता मां का हरण हुआ तो लंका जली है।’ – अजय

‘मैं सिंघम नहीं, मैं लेडी सिंघम है रे।’ – दीपिका

‘तेरे सामने जो खड़ा है वो महात्मा गांधी का आदर तो करता है, लेकिन पूजता छत्रपति शिवाजी महाराज को है।’ – अजय

‘तेरी रामायण का रावण हूं मैं’ – अर्जुन

‘जया दरवाजा तोड़।’ – करीना

‘ये कलयुग है कलयुग, इस बार रावण जीतेगा।’ – अर्जुन

पढ़ें :- एक्ट्रेस नुपुर सेनन को सिंगर स्टेबिन बेन ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, बोले-'Will you marry me...'

बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश पहले ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी। इसके बाद, अनाउंस किया कि अब फिल्म दिवाली के मौके पर दस्तक देगी। हालांकि, दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में अफवाह उड़ी की फिल्म पोस्टपोन होगी, लेकिन मेकर्स ने ये स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म तय समय यानी 1 नवंबर के दिन ही सिनेमाघरों में आएगी।

रिलीज से पहले कमाए 200 करोड़ पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिंघम अगेन’ के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत में बिके हैं। ऐसे में ये अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील साबित हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...