बॉलीबुड फिल्म निर्माता व निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again), दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर आज 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है, जिसकी लेंथ 4 मिनट 45 सेकेंड रखी गई है। ऐसे में ये हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेलर होगा।
मुंबई। बॉलीबुड फिल्म निर्माता व निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again), दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर आज 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है, जिसकी लेंथ 4 मिनट 45 सेकेंड रखी गई है। ऐसे में ये हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेलर होगा।
हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सिंघम अगेन (Singham Again) का ट्रेलर हिंदी फिल्म का सबसे लंबा ट्रेलर होगा, जिसकी लेंथ 4 मिनट 45 सेकेंड रखी गई है। एक्शन पैक्ड इस ट्रेलर में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। ट्रेलर में सभी स्टारकास्ट के बेहतरीन और दमदार डायलॉग्स जोड़े गए हैं, जो एक्शन से भरपूर होने वाला है।
सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में होने वाला है, जहां फिल्म की स्टारकास्टिंग मौजूद रहेगी। रविवार को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स की सभी फिल्मों सिंघम, सिंघम रिटर्न, सिंबा, सूर्यवंशी की झलक शेयर करते हुए ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा था, ट्रेलर कल रिलीज होगा।
रिलीज से पहले फिल्म ने कमाए 200 करोड़
पिंकविला रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन (Singham Again) के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। यह अजय देवगन (Ajay Devgn) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के लिए सबसे बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील साबित हुई है।