उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के थाना मानपुर क्षेत्र के एक गांव में देर रात एक विधवा महिला के घर में घुस कर गैंप रेप किया गया। हैवानों ने महिला के होंठ काटकर खून से लथपथ कर फरार हो गए।
सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के थाना मानपुर क्षेत्र के एक गांव में देर रात एक विधवा महिला के घर में घुस कर गैंप रेप किया गया। हैवानों ने महिला के होंठ काटकर खून से लथपथ कर फरार हो गए। गंभीर हालत में महिला को सीएचसी में जाया गया जहां से डॉक्टरों ने जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जहां महिला की गंभीर हालत बताई जा रही है। मामला दूसरे समुदाय से जुड़ा होने की वजह से गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी आरिफ, किताबू और कादिर ने घर में घुसकर महिला को बंधक बनाया और फिर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के दौरान हैवानों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। महिला के होंठ को काटकर लहुलुहान कर फरार हो गए।
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। घायल महिला को इलाज के लिए पहले सीएचसी बिसवां में भर्ती कराया गयाहै। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव के तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।