1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Skoda Kylaq Delivery : स्कोडा ने भारत में शुरू की काइलाक की डिलीवरी , जानें कीमत और क्षमता

Skoda Kylaq Delivery : स्कोडा ने भारत में शुरू की काइलाक की डिलीवरी , जानें कीमत और क्षमता

स्कोडा ऑटो इंडिया ने आखिरकार अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, काइलाक की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके अलावा, स्कोडा ने आज से बेस-स्पेक क्लासिक ट्रिम के लिए बुकिंग भी फिर से शुरू कर दी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Skoda Kylaq Delivery : स्कोडा ऑटो इंडिया ने आखिरकार अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, काइलाक की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके अलावा, स्कोडा ने आज से बेस-स्पेक क्लासिक ट्रिम के लिए बुकिंग भी फिर से शुरू कर दी है। कार निर्माता ने इस मॉडल को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सब-फोर-मीटर एसयूवी सेगमेंट में रखा है, जहाँ यह टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और अन्य के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी । कीमत की बात करें तो यह एसयूवी चार ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है। Skoda Kylaq 4 वेरिएंट- Classic, Signature, Signature+ और Prestige में पेश की गई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। वहीं अन्य वेरिएंट्स की कीमतें 9.59 लाख रुपए से लेकर 14.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक हैं।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

यह एसयूवी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 19.68 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक के साथ 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर की ARAI-प्रमाणित ईंधन दक्षता प्रदान करती है।

Kylaq में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 115 hp और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों के लिए, यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक प्रदान करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...